24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपसिया : पिट रहे पति को बचाने गयी गर्भवती के साथ भी मारपीट का आरोप

महानगर में पति की पिटाई होते देखकर उसे बचाने में सात माह की गर्भवती महिला को छेड़खानी का शिकार होना पड़ा.

आरोपी प्रमोटर ने भी दंपती पर लगाया हाथापाई का आरोप दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत पुलिस ने शुरू की मामले की जांच संवाददाता, कोलकाता महानगर में पति की पिटाई होते देखकर उसे बचाने में सात माह की गर्भवती महिला को छेड़खानी का शिकार होना पड़ा. एक प्रमोटर पर महिला की पति की पिटाई करने के अलावा उससे भी छेड़खानी करने का आरोप लगा है. हालांकि प्रमोटर ने भी दंपती के खिलाफ हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना तपसिया इलाके की है. घटना के बाद दोनों पक्षों से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. क्या है मामला : घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि दंपती ने तपसिया स्थित गोबरा गोरास्थान इलाके में एक आवासन के ग्राउंड फ्लोर में 24 लाख रुपये में एक फ्लैट खरीदा था. पिछले साल मई में यह फ्लैट खरीदा गया था. दंपती का दावा है कि प्रमोटर को उन्होंने 21 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है. बाकी बचे तीन लाख रुपये उस फ्लैट में कॉमन स्पेस का काम पूरा होने के बाद देने की बात थी. दंपती का आरोप है कि अपू दास नामक प्रमोटर ने काम पूरा किये बिना ही बचे तीन लाख रुपये मांगने लगा. उन्होंने प्रमोटर पर धमकी देने का भी आरोप लगाया. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति जब सोमवार शाम को बाजार से लौट रहा था, तो प्रमोटर और उसके लोगों ने कथित तौर पर उस पर भी हमला किया. जब पीड़िता अपने पति की चीख सुनी और स्थानीय क्लब के सामने दौड़ी, तो कथित तौर पर उसके साथ भी मारपीट की गयी. उसका आरोप है कि प्रमोटर और क्लब के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. यह जानते हुए भी कि वह गर्भवती है, प्रमोटर ने मारपीट व छेड़खानी की. शिकायतकर्ता महिला भाजपा की स्थानीय नेता भी बतायी गयी है. इधर, प्रमोटर ने इन आरोपों पर कहा कि उसने महिला को छुआ तक नहीं. पैसे के लिए मामूली बहस हुई थी और मामला बाद में हाथापाई तक पहुंच गया. काफी दिनों से बकाया रकम रोक कर रखा है. भुगतान नहीं मिल रहा है. इसलिए उसने बकाया रुपये मांगे थे. प्रमोटर का आरोप है कि महिला के पति ने गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों पक्ष से मिले आरोपों की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें