21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध के आरोप में प्रेमी जोड़े को खंभे से बांधकर पीटा

राज्य में फिर से पंचायती सभा में बर्बरता सामने आयी. एक युगल जोड़े को निर्वस्त्र कर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर, गले में जूतों का हार पहना कर पूरे गांव में घुमाने का आरोप इलाके के कुछ लोगों पर लगा है.

पंचायती सभा के बाद युगल जोड़े को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में फिर से पंचायती सभा में बर्बरता सामने आयी. एक युगल जोड़े को निर्वस्त्र कर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर, गले में जूतों का हार पहना कर पूरे गांव में घुमाने का आरोप इलाके के कुछ लोगों पर लगा है. घटना मालदा के कालियाचक इलाके की है. खबर मिलने पर इस घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इलाके के लोगों ने ग्राम प्रधान के अलावा इससे जुड़े लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की है. कथित तौर पर जोड़े को बिजली के खंभे से बांधकर पीटने का भी आरोप लगा है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक गृहिणी का एक युवा पड़ोसी के साथ विवाहेतर संबंध था. ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों पर फैसला सुनाने के लिए पंचायती सभा आयोजित की गयी. बामनग्राम-मोसिमपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव में पंचायती से पहले दोनों को बिजली के खंभे से बांधा और जमकर पीटा गया. इसके बाद एक पंचायत सदस्य के हस्तक्षेप से गांव में मध्यस्थता बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उन दोनों के कपड़े उतारकर उनके चेहरे पर कालिख लगाकर और गले में जूतों की माला डालकर उन्हें घुमाया जायेगा. इस फैसले के बाद दोनों को नग्न कर पूरे गांव में कई घंटों तक घुमाया गया. इसके साथ लंबे समय तक उनकी पिटाई की गयी, जिससे दोनों बीमार हो गये. इतना ही नहीं, ऐसी घटना के बाद कई लोगों ने खुशी में पटाखे भी फोड़े. कई लोगों ने उस तस्वीर को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. घटना का वीडियो (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. वह वीडियो कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार तक पहुंच गया.

मामले की जानकारी होने पर वरीय अधिकारियों द्वारा कालियाचक थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बाद में पुलिस पहुंची और महिला और युवक को बचाया गया. उन्हें अस्पताल भेजा गया. इस बीच, महिला के परिजनों द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ गैर जमानती मामला दर्ज किया गया है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इसमें कोई और भी शामिल है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें