21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम में शांति भंग करने पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी

एसएसपी ने मुहर्रम को लेकर मंगलवार को कतरास में फ्लैग मार्च किया.

कतरास.

मुहर्रम को लेकर कतरास में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार की रात जिला प्रशासन टीम के साथ कतरास में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसएसपी ने सभी मुहर्रम कमेटियों से निर्धारित रूट व निर्धारित समय पर जुलूस निकालने की हिदायत दी. कहा : शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की. एसएसपी छाताबाद भी पहुंचे और मुहर्रम कमेटी के लोगों से तैयारियों की जानकारी ली. छाताबाद में मो शहाबुद्दीन, वार्ड नंबर 2 के मासूम खान, जियाउल हक, मो.अफसर आदि थे. एसएसपी भटमुड़ना, सोनारडीह, मधुबन होते हुए महुदा के लिये निकल गये. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी ट्रैफिक आदि थे. इधर, बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कतरास शहर में पैदल फ्लैग किया. मार्च में थानेदार असीत कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे. कतरास थानेदार ने बताया कि कतरास में 13 दंडाधिकारी के साथ जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गयी है.

निगम ने चलाया सफाई अभियान

मुहर्रम को लेकर मंगलवार को नगर निगम कतरास अंचल की ओर से वार्ड दो व तीन में मुस्लिम बाहुल इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया. टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करायी गयी. इओ अंकित गुप्ता के निर्देश पर नगर प्रबंधक शब्बीर आलम ने छाताबाद बांकुड़ा होटल के समीप स्थित इमामबाड़ा, हदहदिया तथा बालू बैंकर, इमामबाड़ा के आसपास सफाई अभियान चलाया. ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया. पंचगढ़ी बाजार स्थित मस्जिद पट्टी तथा छाताबाद 10 नंबर मोहल्ले में टैंकर से जलापूर्ति करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें