डोमन महतो के परिजनों व सांसद समर्थकों में मारपीट का मामला बरोरा. चिटाहीधाम में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को डोमन महतो के परिजन तथा सांसद समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, बरोरा थानेदार विकास कुमार तथा बाघमारा महिला थानेदार वर्षा रानी मिंज मंगलवार को चिटाही पहुंचे. पीड़ित पक्ष की नीरा देवी सहित कई लोगों का बयान दर्ज किया. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की. बरोरा पुलिस द्वारा 35(3) के तहत दोनों पक्षों को भेजे गये नोटिस के मामले में कई आरोपी अपना पक्ष रखने समर्थकों के साथ थाना पहुंचे थे. बरोरा पुलिस तीन चार दिन के अंदर आरोपी अभियुक्तों को बरोरा थाना में सशरीर उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने का नोटिस दिया है. इधर अस्पताल में इलाजरत एक पक्ष की नीरा देवी तथा दूसरे पक्ष के कृष्णा रविदास अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने-अपने घर आ गये हैं. घटना के बाद अंदर ही अंदर तनाव बना हुआ है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है और पुलिस पर पैनी नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है