17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price: सोना लगातार 5वें दिन महंगा, चांदी 400 रुपये मजबूत, जानें ताजा भाव

Gold Price Today: ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गईं. चांदी भी बढ़कर 30.77 डॉलर प्रति औंस पर हो गई. पिछले सत्र में यह 30.68 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और जौहरियों की लगातार लिवाली से घरेलू सर्राफा बाजार (Domestic Bullion Market) में मंगलवार को सोने की कीमत में लगातार 5वें दिन तेजी जारी रही. यह 550 रुपये बढ़कर 75,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बढ़कर क्रमश: 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 10 जुलाई के बाद से शुरू हुए पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोने में 1,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. चांदी की कीमत (Silver Price) भी 400 रुपये बढ़कर 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold का भाव चढ़ा

बहुमूल्य धातुओं के कारोबारियों ने सोने की कीमतों (Gold Price) में बढ़त का श्रेय जौहरियों की मांग में तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी को दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 2,452 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. चांदी भी बढ़कर 30.77 डॉलर प्रति औंस पर हो गई. पिछले सत्र में यह 30.68 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

क्यों बढ़ा Gold का भाव

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के वरिष्ठ कमोडिटी रिसर्च विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोई प्रमुख आंकड़ा निर्धारित नहीं है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पावेल की टिप्पणियां सुर्खियों में रहीं. पावेल ने कहा कि दूसरी तिमाही के आंकड़ों से नीति निर्माताओं को इस बात का भरोसा मिला है कि मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंक के दो प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं है. उन्होंने श्रम बाजार में नरमी और घाटे में वृद्धि के बारे में भी चिंता जताई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि ईटीएफ की मांग और सट्टा खरीद के बीच सोने की कीमतों में तेजी आई. इसका कारण यह है कि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गईं.

वायदा कारोबार में भी Gold महंगा

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 172 रुपये की तेजी के साथ 73,643 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 172 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,643 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 12,177 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,437.60 डॉलर प्रति औंस हो गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.

ये भी पढ़ें: Tomato Price: सेंचुरी मारने को तैयार टमाटर, आईसीएआर का संकर करेगा बेड़ा पार

वायदा बाजार में Silver चमकी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 258 रुपये की तेजी के साथ 92,830 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 258 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 92,830 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 22,725 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 31.07 डॉलर प्रति औंस हो गई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.

ये भी पढ़ें: ओमान के पास समंदर में पलट गया ऑयल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 लोग लापता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें