15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के बड़कागांव में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद पसरा सन्नाटा, दुकानें बंद, लोगों को हो रही परेशानी

हजारीबाग के बड़कागांव में प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. जिसके बाद आज सुबह से ही तमाम दुकानें व स्टॉल बंद हैं. सड़कों पर इक्के दुक्के लोग ही नजर आ रहे हैं.

संजय सागर, हजारीबाग : हजारीबाग के बड़कागांव महुदी-सोनपुरा इलाके में मंगलवार को हिंसक झड़प हुई थी जिसमें कई लोग घायल हो गये थे. ये झड़प रामनवमी रूट के निर्धारण करने की मांग कर रहे लोगों और प्रशासन के बीच हुई थी. बुधवार को इस इलाके में मुहर्रम का जुलूस निकलना है. जिसे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी जिसके बाद बड़कागांव मुख्य चौक, बड़कागांव-हजारीबाग रोड, बड़कागांव-टंडवा रोड, बड़कागांव- बादम रोड और दैनिक बाजार क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है. तमाम दुकानें व स्टॉल बंद है. सड़कों पर इक्के दुक्के लोग ही नजर आ रहे हैं.

जरूरत का सामान लेने के लिए लेना पड़ रहा होम डिलीवरी का सहारा

हजारीबाग के बड़कागांव महुदी-सोनपुरा इलाके में केवल दवा दुकाने और बीज दुकानें ही खुली रही. दुकान बंद होने के कारण लोगों को खरीद बिक्री करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोगों को जरूरत का सामान लेने के लिए होम डिलवरी का सहारा लेना पड़ा. फिलहाल क्षेत्र में शांति का माहौल है. एसडीपीओ कुलदीप कुमार, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल, थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल समेत पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद है. वह संबंधित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें