Astro talk: हर व्यक्ति की हाथ और पैर की संरचना अलग अलग की गई हैं, यही कारण हैं की सभी व्यक्ति एक दूसरे से काफी अलग हैं फिर चाहे वो स्वभाव हो, चरित्र हो या शरीर की बनावट हो. हम अपने जीवन में कभी न कभी ऐसे व्यक्ति से जरूर मिलते हैं जिनके नाखून के निचले भाग में अर्धचंद्र का निशान बनता हो. इस लेख में हम आपको बताएंगे की नाखून में अर्धचंद्र बनना किन किन चीजों का संकेत देता हैं.
अंगूठे के नाखून पर अर्धचंद्र बनना
ऐसे कई व्यक्ति हैं जिनके अंगूठे के नाखून पर अर्धचंद्र का निशान बनता हैं. इनके बारें कई तरह की बाते बताई गई हैं कहा जाता हैं की ऐसे लोग जिनके अंगूठे के नाखून पर अर्धचंद्र का निशान होता हैं ये लोग अपने काम को लेकर बहुत ईमानदार, वफादार और साथ ही साथ निष्ठावान होते हैं. यह लोग जिस भी काम में हाथ लगते हैं फिर उस काम को पूरा खतम कर के ही छोड़ते हैं.
also read: Butterfly Tattoo: ट्रेंड में है तितली वाली टैटू, लेकिन बनवाने से पहले जान लें…
अनामिका उंगली के नाखून पर अर्धचंद्र बनना
जिन व्यक्ति के अनामिका उंगली के नाखून पर अर्धचंद्र का निशान बनता हैं उनके बारें में कहा जाता हैं की ये लोग करियर के मामले में बहुत भाग्यशाली होते हैं. यह लोग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम लाते हैं शिक्षा के क्षेत्र में यह मेहनत कर के सफलता प्राप्त करते हैं.
मध्यमा उंगली के नाखून पर अर्धचंद्र बनना
जिन लोगों के मध्यमा उंगली के नाखून पर अर्धचंद्र बनता हैं वे लोग धन संपत्ति के मामले में बहुत भगयशाली माने जाते हैं. यह लोग धन संपत्ति के मामले में बहुत मजबूत होते हैं यह लोग जिस भी व्यापार से जुडते हैं उसमे अचानक इन्हे धन प्राप्ति होने की आशंका होती हैं.
also read: Nose Shape Personality: नाक की शेप खोलेगी पोल, जानिए लंबे और छोटे नाम वालों…
तर्जनी उंगली के नाखून पर अर्धचंद्र बनना
जिन लोगों के तर्जनी उंगली के नाखून पर अर्धचंद्र बनता हैं उनके बारें में यह कहा जाता हैं की ये लोग स्वाभिमानी किस्म के होते हैं. यह लोग किसी भी काम को बहुत ही ईमानदारी और वफादारी से निभाते हैं इसलिए इन्हे कैरियर में बहुत सफलता प्राप्त होती हैं इनलोगों का व्यापार या नौकरी दोनों ही बहुत तरक्की भारी होती हैं.