24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: डॉ सुशील कुमार पांडेय ने बढ़ाया बीएयू का मान, आम की गुठली से बीज निकालनेवाली मशीन को केंद्र सरकार का पेटेंट

Good News: डॉ सुशील कुमार पांडेय ने बढ़ाया बीएयू का मान, आम की गुठली से बीज निकालनेवाले यंत्र को केंद्र सरकार का पेटेंट

Good News: रांची-बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) के कृषि अभियंत्रण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सुशील कुमार पांडेय द्वारा विकसित आम की गुठली से बीज निकलने वाले हस्तचालित यंत्र को केंद्र सरकार ने पेटेंट प्रदान किया है. भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत महानियंत्रक पेटेंट, डिजाइन एवं व्यापार चिन्ह द्वारा इस आशय का प्रमाणपत्र जारी किया गया है. बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने इस उपलब्धि पर डॉ सुशील कुमार पांडेय को बधाई दी है.

मशीन से समय और श्रम लागत की होगी बचत


सहायक प्राध्यापक डॉ सुशील कुमार पांडेय ने रांची के कांके स्थित बीएयू का मान बढ़ाया है. इनके द्वारा विकसित आम की गुठली से बीज निकलने वाले हस्तचालित यंत्र को भारत सरकार का पेटेंट मिला है. इस मशीन से आम की गुठली से बीज अलग करना काफी आसान हो जाएगा. उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन से युक्त आम की गुठली का प्रयोग बहुत से बेकरी उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं कॉस्मेटिक उद्योग में किया जाता है. इस यंत्र के प्रयोग से समय एवं श्रम लागत की बचत होने से इन उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.

इस यंत्र को बनाने में आएगी इतनी लागत

बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) के कृषि अभियंत्रण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इसे बनाने में प्रति यंत्र लागत 15 से 20 हजार रुपये आएगी. प्रति घंटा 15 से 18 किलो गुठली से बीज अलग किये जा सकेंगे. इस उपलब्धि पर बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने डॉ सुशील कुमार पांडेय को बधाई दी है.

Also Read: बेहतर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से ही किसानों की आय बढ़ेगी : कुलपति

Also Read: रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में दो मार्च से लगेगा राज्यस्तरीय एग्रोटेक किसान मेला, ये है थीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें