25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 1700 स्कूलों में बैक टू स्कूल कैंपेन शुरू

जिले के सभी सरकारी स्कूलों में बैक टू स्कूल कैंपेन (रुआर-2024) कार्यक्रम चलेगा.

अभियान 31 जुलाई तक चलेगा, स्कूल नहीं आने वाले बच्चों का होगा नामांकन

आरिफ, हजारीबाग

जिले के सभी सरकारी स्कूलों में बैक टू स्कूल कैंपेन (रुआर-2024) कार्यक्रम चलेगा. इसमें स्कूल से बाहर रह गए बच्चों के नामांकन और स्कूलों में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभियान की शुरुआत हुई है. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. राज्य स्तर पर अभियान की शुरुआत 12 जुलाई से हुई है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा कराए गए सर्वे के बाद स्कूल से बाहर रह गए विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ने के लिए शुरुआत हुई है. अधिकारी बता रहे हैं स्कूल चलो अभियान का नाम बदल दिया गया है. नया नाम बैक टू स्कूल कैंपेन रखा गया. जिले में कक्षा एक से 8वीं के लगभग 1456 स्कूल हैं. वहीं, हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालय मिलाकर लगभग 200 स्कूल हैं. सभी मिलाकर लगभग 1700 स्कूल है. कक्षा एक से आठवीं में नामांकन के लिए छह से 14, कक्षा नौ से 12वीं में नामांकन को लेकर 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों की पहचान होगी. विद्यार्थियों की पहचान करने को लेकर गांव, पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर शिक्षा कर्मी लगे हैं. डीइओ प्रवीन रंजन व डीएसइ संतोष गुप्ता ने शिक्षा कर्मियों से अलग-अलग बैठक कर बीआरपी-सीआरपी, बीपीओ झारखंड शिक्षा योजना कर्मी सहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) को जवाबदेह बनाया है. वहीं, टीम का गठन हुआ है.

राज्य में 70940 विद्यार्थी स्कूल से बाहर :

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य स्तर पर 16 जुलाई को कार्यशाला हुई. हजारीबाग से डीइओ, डीएसइ, एडीपीओ व एपीओ कार्यशाला में शामिल हुए. झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि सर्वे के अनुसार राज्य में 70940 विद्यार्थी स्कूल से बाहर हैं. इसमें छह से 14 वर्ष के 65065 व 15 से 18 वर्ष के 5875 विद्यार्थी शामिल हैं. सभी को शिक्षा से जोड़ना है. नामांकित होने वाले बच्चों की जानकारी गूगल सीट के माध्यम से मांगा गया है.

जिलास्तरीय कार्यशाला कल :

बैक टू स्कूल कैंपेन को प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तर पर कार्यशाला 19 जुलाई को होगी. प्राथमिक शिक्षिका शिक्षा महाविद्यालय (डायट) में सुबह 11:00 से कार्यशाला शुरू होगी. इसमें जनप्रतिनिधि के अलावा विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी, संकुल साधनसेवी, गैर सरकारी संस्थान व पीआरआई के प्रतिनिधि कार्यशाला में शामिल होंगे. कार्यशाला की अध्यक्षता डीसी करेंगे.

कोट

आंगनबाड़ी से पांच वर्ष से अधिक उम्र के सभी बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराया जायेगा. स्कूल के पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाल कर बच्चों को नामांकन के लिए आमंत्रित किया जायेगा. वहीं, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल में पहले दिन बच्चों का स्वागत होगा. विद्यालय में बच्चों को विशेष मध्याह्न भोजन मिलेगा.

– प्रवीन रंजन, डीइओ, हजारीबाग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें