25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किंग में वाहनों की बजाय आबाद हो रहा फुटपाथी बाजार

रजनी चौक रोड के पार्किंग स्थल में सजे हैं ठेला व गुमटी

जिला स्कूल रोड, लखन चौक, रजनी चौक रोड के पार्किंग स्थल में सजे हैं ठेला व गुमटी

निगम के कतिपय कर्मी द्वारा चलाया जा रहा पार्किंग सेंटर में अवैध कारोबार का खेल

पूर्णिया. शहर में ट्रैफिक इंतजाम को बेहतर बनाने के लिए कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, लेकिन शहर के अलग-अलग पार्किंग स्थल पर हर रोज चाय, नाश्ते और सब्जी की दुकानें सजती है. इन दुकानदारों से निगम कर्मी द्वारा रोजाना रुपए की वसूली की जा रही है. जहां पार्किंग में वाहन होनी चाहिए. वहां दुकानें सज रही हैं. वेंडिंग जोन के तौर पर पार्किंग स्थल का उपयोग किया जा रहा है. इसका उदाहरण शहर के जिला स्कूल रोड और लखन चौक से रजनी चौक रोड के किनारे बने हिस्से के पार्किंग स्थल में ठेले, गुमटी और सब्जी की दुकानें लगा दिए गए हैं. मजबूरी में लोग अपने वाहन सड़क किनारे लगा रहे हैं जिससे जाम की स्थिति बन रही है. नगर निगम के कुछ कर्मी के द्वारा पार्किंग में अवैध कारोबार का खेल चल रहा है. उक्त पार्किंग स्थल हो कर रोजाना निगम के पदाधिकारी आवाजाही करते हैं. इसके बाद भी पार्किंग स्थल में वाहनों की जगह दुकानें दिखाई नहीं पड़ रही है. जबकि यह खेल आज से नहीं बल्कि वर्षों से हो रही है.

दुकानदारों से हो रही उगाही

पार्किंग में लगे दुकानदारों से हर रोज पार्किंग के नाम पर रुपये की उगाही किया जा रहा है. पार्किंग में लगे एक दुकानदार नाम नहीं छापने पर बताया कि हम फुटपाथी दुकानदार से रोज 30 से 50 रुपए तक की वसूली की जाती है. लेकिन दुकानदार को 10 रुपये की रसीद हाथ में थमा दिया जाता है. इतना ही नहीं कभी-कभी वो दस रुपये लिखे बिना ही निगम कर्मी द्वारा दुकानदार को दे दिया जाता है. इससे बड़ी बात तो यह है जो पर्ची दुकानदार को दिया जा रहा है वो पर्ची पार्किंग का है. जिस पर स्पष्ट लिखा हुआ है दो पहिया वाहन 5 रुपये और चार पहिया वाहन 10 रुपये है. यही पर्ची दुकानदार को दिया जाता है.

जिला स्कूल रोड पार्किंग स्थल

शहर के बीचों बीच स्थित जिला स्कूल रोड में बने पार्किंग स्थल में वाहनों की जगह दुकानें लगी हुई है. हालांकि दुकानों की संख्या ज्यादे नहीं है. लेकिन जितने भी दुकानें लगी हुई है वो वाहनों के लिए बने पार्किंग में परिसर में लगे हुए हैं. पार्किंग स्थल में लगे वाहनों की जगह दुकान लगे होने के कारण अक्सर जाम की समस्या लगी रहती है. खास शाम चार बजे के बाद आये दिन सड़क पर जाम की समस्या लगी रहती है. लोग पार्किंग में दुकान रहने के चलते सड़क किनारे अपने वाहन को खड़ी कर खरीदारी करने लगते हैं. इतने में ही जाम लग जाती है. फोटो. 17 पूर्णिया 5- जिला स्कूल रोड में बने पार्किंग स्थल पर लगी दुकान

रजनी चौक रोड

शहर के अति व्यस्त चौक में से एक लखन चौक से रजनी चौक है. इन दोनों चौक के बीच वाहनों के लिए नगर निगम का पार्किंग स्थल है. जिसमे दुकानें सजी हुई है. यहां ठेला से लेकर गुमटी तक पार्किंग स्थल में सजे हुए हैं. जहां दुकानदार चाय व नाश्ते की दुकाने लगाए हुए हैं. उक्त स्थल पर पार्किंग स्थापित देने का एक ही उद्देश्य था कि भीड़-भाड़ वाले भट्ठा बाजार से लखन चौक रोड में जाम की समस्या नहीं आये. इसी उद्देश्य के तहत लखन चौक से पूरब रजनी चौक रोड के बायीं तरफ पार्किंग है. जहां वाहन की जगह दुकानें सजी हुई है. फोटो: 17 पूर्णिया 6- रजनी चौक रोड के पार्किंग स्थल पर सजी दुकान

कहते हैं अधिकारी

इसकी शिकायत अब तक नहीं मिली है पर पार्किंग में दुकान लगाना या बनाना गैरकानूनी है. इसकी तुरंत जांच करायी जायेगी. पार्किंग से न केवल अतिक्रमण हटाया जाएगा बल्कि कार्रवाई भी की जाएगी. इस संबंध में निर्देश जारी किया जा रहा है.

विनोद कुमार सिंह, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें