23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तजिया मिलान के साथ बस्ती में हुआ मेले का आयोजनसहरसाजिले में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एव आपसी भाईचारे के साथ बुधवार को आयोजित किया गया. पर्व को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. शहरी क्षेत्र में निकले मोहर्रम जुलूस में पुलिस प्रशासन पुरी तरह सजग रहते संपन्न कराया. वहीं विभिन्न रणक्षेत्रों में भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती रही. जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित सभी जगहों पर मोहर्रम पर्व मनाया गया. जिला मुख्यालय के इमाम बाडों पर इसका भव्य आयोजन किया गया. जुलूस के साथ इमामबाड़े पर ताजिया पहुंचे. जहां मेले सा नजारा रहा. जंगियों ने एक से बढकर एक करतब दिखाए. मीर टोला के इम्तियाज आलम, सहरसा बस्ती के मो मंसूर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अकबर हुसैन ने बताया कि इस बार इमामबाडे में रौनक दिखा. उन्होंने बताया कि सामाजिक सदभावना का यह पर्व हिन्दू, मुसलमान मिलकर मनाते हैं. यहांं साम्प्रदायिक सद्भाव देखते ही बनता है. उन्होंने बताया कि मुहर्रम का पर्व गम का त्यौहार है. जिसमें इस्लाम धर्म के रक्षार्थ कर्बला के मैदान में हसन एवं हुसैन की दी गयी कुर्बानी के याद में ताजिया बनाकर मनाया जाता है. वही जिला प्रशासन भी इस दौरान पूरी तरह सजग रहा. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, सदर एसडीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पूरे शहरी क्षेत्र का दिनभर जायजा लेते रहे. वे सहरसा बस्ती, मीर टोला सहित विभिन्न रण क्षेत्रों का जायजा लेते स्थानीय लोगों को निर्देश के अनुरूप पर्व मनाने की जबाबदेही दी. वही बस्ती स्थित पोखर पर सहरसा बस्ती मेला कमेंटी सदस्य अंंजुम हुसैन, मो मसरफ हुसैन, डॉ सज्जाद आलम, शेर अफगान मिर्जा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो कौशर, मो अकबर हुसैन, मो तारिक खान, अमरजीत शर्मा, आशीष रंजन, दीपक कुमार सिंह, इम्तियाज आलम, मो सुरज आलम, मो समशीर, मो अनवर, मो शाकीर हुसैन, मो गुलाब, मो फारूक रजा, मो अख्तर, मोह अफसर हुसैन, मो इसराइल राइन, अफजाल हुसैन, मो युसुफ, सुनील चौधरी, मो रूस्तम अली, मो दाऊद, मीर रजी ने शांतिपूर्ण आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. बस्ती रणक्षेत्र में बस्ती सहित झपडा टोला, कॉलेज गेट, फकीर टोला से तजिया पहुंचा. जहां तजिया मिलान के साथ मेले का भी आयोजन किया गया. वहीं मीर टोला में अलीनगर से तजिया पहुचा. मीर टोला से जुलूस निकालकर महावीर चौक, दहलान चौक, शंकर चौक होते हुए गांधी पथ इमामबाड़ा के पास तजिया एकत्रित हुआ. वही मछली मार्केट, ननसी टोला, सराही से आये तजिया का गांधी पथ इमामबाड़ा के पास मिलन किया गया. गांधी पथ इमामबाड़ा के पास मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने लाठी का बेहतरीन कर्तब दिखाया. कुछ युवाओं के द्वारा तलवार फरसा से भी कर्तब दिखाया गया. जंगी के द्वारा भी कर्तव्य दिखाया गया. उसके बाद लोग तजिया को लेकर रण खेत गए जहां सभी तजिया का मिलन कराया गया. मीरा टोला, बस्ती में मुहर्रम पर्व को लेकर मेला का भी आयोजन किया गया. फोटो – सहरसा – रणक्षेत्र ले जाते तजियाफोटो – सहरसा – निगरानी करते मेला कमिटी सदस्य व पुलिस पदाधिकारी

जुलूस के साथ इमामबाड़े पर ताजिया पहुंचे.

जिला प्रशासन की सख्त निगरानी में शांतिपूर्ण मोहर्रम पर्व संपन्नतजिया मिलान के साथ बस्ती में हुआ मेले का आयोजन सहरसा जिले में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एव आपसी भाईचारे के साथ बुधवार को आयोजित किया गया. पर्व को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. शहरी क्षेत्र में निकले मोहर्रम जुलूस में पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह सजग रहते संपन्न कराया. वहीं विभिन्न रणक्षेत्रों में भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती रही. जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित सभी जगहों पर मोहर्रम पर्व मनाया गया. जिला मुख्यालय के इमाम बाडों पर इसका भव्य आयोजन किया गया. जुलूस के साथ इमामबाड़े पर ताजिया पहुंचे. जहां मेले सा नजारा रहा. जंगियों ने एक से बढकर एक करतब दिखाये. मीर टोला के इम्तियाज आलम, सहरसा बस्ती के मो मंसूर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अकबर हुसैन ने बताया कि इस बार इमामबाडे में रौनक दिखा. उन्होंने बताया कि सामाजिक सदभावना का यह पर्व हिन्दू, मुसलमान मिलकर मनाते हैं. उन्होंने बताया कि मुहर्रम का पर्व गम का त्योहार है. जिसमें इस्लाम धर्म के रक्षार्थ कर्बला के मैदान में हसन एवं हुसैन की दी गयी कुर्बानी की याद में ताजिया बनाकर मनाया जाता है. वहीं जिला प्रशासन भी इस दौरान पूरी तरह सजग रहा. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, सदर एसडीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पूरे शहरी क्षेत्र का दिनभर जायजा लेते रहे. उँन्होंने सहरसा बस्ती, मीर टोला सहित विभिन्न रण क्षेत्रों का जायजा लेते स्थानीय लोगों को निर्देश के अनुरूप पर्व मनाने की जबाबदेही दी. वहीं बस्ती स्थित पोखर पर सहरसा बस्ती मेला कमेटी सदस्य अंंजुम हुसैन, मो मसरफ हुसैन, डॉ सज्जाद आलम, शेर अफगान मिर्जा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो कौशर, मो अकबर हुसैन, मो तारिक खान, अमरजीत शर्मा, आशीष रंजन, दीपक कुमार सिंह, इम्तियाज आलम, मो सूरज आलम, मो समशीर, मो अनवर, मो शाकीर हुसैन, मो गुलाब, मो फारूक रजा, मो अख्तर, मोह अफसर हुसैन, मो इसराइल राइन, अफजाल हुसैन, मो युसुफ, सुनील चौधरी, मो रूस्तम अली, मो दाऊद, मीर रजी ने शांतिपूर्ण आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. बस्ती रणक्षेत्र में बस्ती सहित झपडा टोला, कॉलेज गेट, फकीर टोला से तजिया पहुंचा. जहां तजिया मिलान के साथ मेले का भी आयोजन किया गया. वहीं मीर टोला में अलीनगर से तजिया पहुचा. मीर टोला से जुलूस निकालकर महावीर चौक, दहलान चौक, शंकर चौक होते हुए गांधी पथ इमामबाड़ा के पास तजिया एकत्रित हुआ. वही मछली मार्केट, ननसी टोला, सराही से आये तजिया का गांधी पथ इमामबाड़ा के पास मिलन किया गया. गांधी पथ इमामबाड़ा के पास मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने लाठी का बेहतरीन कर्तब दिखाया. कुछ युवाओं के द्वारा तलवार फरसा से भी कर्तब दिखाया गया. जंगी के द्वारा भी कर्तव्य दिखाया गया. उसके बाद लोग तजिया को लेकर रण खेत गये, जहां सभी तजिया का मिलन कराया गया. मीरा टोला, बस्ती में मुहर्रम पर्व को लेकर मेला का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें