14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन में पूरे माह सजता है बाबा वरूणेश्वर का दरबार

नेपाल के भी श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं

अरविन्द कुमार जायसवाल, बीकोठी. ऐतिहासिक धर्मस्थल बाबा वरूणेश्वर स्थान को सावन सोमवारी को लेकर काफी सजाया जा रहा है. यहां हर सोमवारी को शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है. यहां आराधक बटेश्वर स्थान से जल उठाकर बाबा पर जलाभिषेक करते हैं. पूरे एक माह तक मेला लगा रहता है. दो नदी से घिरे बाबा वरूणेश्वर स्थान की छटा देखते ही बनती है. यहां बाबा स्थान परिसर मे मां काली, शिव गंगा भैरव, बजरंगवली, नंदी, राम लखन सिया मंदिर, सभी को सजाया जा रहा है. यहां कोसी-सीमांचल के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के भी श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं. किवदंती है कि गाय के झुंड में से एक कपली गाय अलग हटकर प्रत्येक दिन अपना दूध एक जगह खड़ा हो गिराया करती थी. इसकी जानकारी मिलते ही चरवाहा उस गाय पर नजर रखने लगा. एक दिन वह गया दूध गिराते पकड़ी गई .चरवाहे ने लाठी फेंका तो वह किसी ठोस वस्तु से टकरायी. चरवाहे ने देखा कि एक पत्थर है जिससे खून निकल रहा है. इस सूचना पर ग्रामीणों गहराई तक खोदा मगर उसका गहराई का पता नहीं चल पाया. अंत में वहां एक झोपड़ी बना पूजा की जाने लगी. कालांतर में विसनपुर ड्योढ़ी के भूपति मोलचंद ने मंदिर का पक्कीकरण किया. बाद में बिहारीगंज के माता देव नामक मारवाड़ी ने धर्मशाला बनवायी. देवरी गांव निवासी अरुण कुमार झा बताते हैं कि बुजुर्गों के कथनानुसार अज्ञातवास के दौरान पांडव भी वरूणेश्वर आये थे. यहां पांडव पूजा किया करते थे. इतना ही नही श्रृंगी ऋषि के भाई ने यहां आकर साधना की और तब से बाबा वरुणेश्वर स्थान प्रसिद्ध हैं. सवान माह के मेले के दौरान बाबा वरूणेश्वर स्थान विकास समिति मंदिर परिसर और मेला की निगरानी करती है. 22 जुलाई को सावन माह की पहली सोमवारी को जल ढरी है. फोटो. 17 पूर्णिया 10-शिव मंदिर 11- नंदी मंदिर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें