23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जिले में बढ़ रही नाबालिगों से दुष्कर्म की घटनाएं, महिला हेल्प डेस्क की मदद से हुई सख्त कार्रवाई

गया जिले में नाबालिगों के साथ लगतप हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर गया पुलिस एक्टिव ओ गई है. पुलिस ने महिलाओं की मदद के लिए थानों में हेल्प डेस्क बनाया है और सभी डेस्क प्रभारियों के फोन नंबर भी सार्वजनिक कर दिए हैं.

रोशन कुमार, Gaya News: नाबालिगों से दुष्कर्म, छेड़खानी, यौन शोषण व अश्लील व्यवहार समाज के लिए कोढ़ साबित होता जा रहा है. हैवानियत का आलम है कि दरिंदों को बच्चियों की उम्र और रिश्तों का जरा भी ख्याल नहीं. रिश्तों को तार-तार कर नाबालिगों के साथ ऐसी दर्दनाक घटनाएं की जा रही हैं. इससे एक सामान्य व्यक्ति का रूह कांप जाता है. हालांकि, जिले में नाबालिगों के साथ हो रही घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिला पुलिस एक्टिव हुई है.

जिले के 66 थानों में महिला हेल्प डेस्क को स्थापित कर नाबालिगों की शिकायत सुनने के साथ-साथ उन्हें हर प्रकार की जानकारियों से अवगत कराने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जून में नाबालिगों व महिलाओं के साथ होनेवाली घटनाओं से संबंधित जिले में महिला हेल्प डेस्क के पास 690 मामले सामने आये हैं. इन मामलों पर महिला हेल्प डेस्क के प्रभारी पुलिसकर्मियों की ओर से गंभीरता से सुना गया और उसके निबटारे को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष के सहयोग से ठोस कार्रवाई की गयी.

  • पहला केस : नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गया पुलिस की ओर से उठाये गये कारगर कदम का सकारात्मक नतीजा सामने आने लगा है. सात जुलाई को चेरकी थाना क्षेत्र के एक घर में नाबालिग बच्ची के साथ गांव के एक नाबालिग युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसकी सूचना पर महिला हेल्प डेस्क की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और चार घंटों के अंदर आरोपित नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़ित परिजनों के बयान पर पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार नाबालिग युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड होम भेज दिया गया.
  • दूसरा केस : बोधगया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली नाबालिग युवती तीन जुलाई की शाम को शौच करने के लिए बधार की ओर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में सुनसान देख गांव के रहनेवाले अरुण चौधरी नामक युवक ने नाबालिग युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस घटना की शिकायत मिलते ही बोधगया थाने में तैनात महिला हेल्प डेस्क की टीम एक्टिव हुई और दो घंटे के अंदर आरोपित अरुण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
  • तीसरा केस : इमामगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक ईंट-भट्ठे के पास एक नाबालिग युवती को दो-तीन दिनों तक बंधक बना कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पीड़िता को डरा धमका दिया और चुपचाप रहने की धमकी दी गयी. लेकिन, पीड़िता व परिजन हिम्मत जुटा कर छह जुलाई को इमामगंज थाना स्थित महिला हेल्प डेस्क पहुंचे और आपबीती घटना सुनायी. इस घटना को महिला हेल्प डेस्क के पुलिसकर्मियों ने गंभीरता से लिया और पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई की और 12 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपित पप्पू सिंह को रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार के सहयोग से शहर में स्थित राजेंद्र छात्रावास के पास गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़ित परिजनों के बयान पर इमामगंज थाने में पॉस्को एक्ट, एससी-एसटी एक्ट व सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया. वहीं, दुष्कर्म के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
  • चौथा केस : वजीरगंज थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक युवती के साथ सूरज चौहान नामक एक युवक ने गलत हरकत करने का प्रयास किया. उसका अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी. लेकिन, युवक के गलत हरकत को देखते हुए उसे सबक सिखाने को लेकर युवती चार जुलाई को वजीरगंज थाना स्थित महिला हेल्प डेस्क पहुंची और आपबीती सुनायी. इस घटना को महिला हेल्प डेस्क की महिला पुलिस टीम ने गंभीरता से लिया और वजीरगंज थाने की पुलिस के सहयोग से 12 घंटे के अंदर आरोपित सूरज चौहान को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता के बयान पर वजीरगंज थाने में 66 आइटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया और गिरफ्तार युवक को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया.

महिला हेल्प डेस्क लगातार चला रहा अभियान

नाबालिग छात्रा व युवतियों को जागरूक करने को लेकर जिले के विभिन्न थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क की महिला पुलिस टीम सरकारी व निजी स्कूल व कॉलेजों में प्रतिदिन अभियान चला रही है. महिला हेल्प डेस्क की टीम स्कूल व कॉलेजों में जा-जाकर छात्राओं को वैसी घटनाओं के प्रति जागरूक कर रही हैं, जिससे वह किसी प्रकार के शिकार हो सकती हैं. छोटी-छाेटी बच्चियों को गुड-टच व बैड टच के बारे में जानकारी दे रही है.

छात्रा व युवतियों सोशल मीडिया पर अपना व्यक्तिगत फोटो व वीडियो नहीं डालने की सलाह दे रहे हैं. घर से स्कूल आते वक्त एक समूह में आने-जाने व वैवाहिक समारोहों में विशेष रूप से सतर्क रहने के प्रति सजग कर रहे हैं.

इसी जागरूकता अभियान का परिणाम है कि वजीरगंज इलाके में स्थित एक शिक्षक के द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार करने और स्कूल परिसर में छात्राओं के शौचालय जाते समय अश्लील वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया. छात्राओं ने इसकी शिकायत शिक्षिकाओं से की, तो महिला शिक्षिकाओं ने जम कर विरोध किया और महिला हेल्प डेस्क से शिकायत की. महिला हेल्प डेस्क की टीम ने मामले की जांच की और छात्राओं से हर बिंदुओं पर पूछताछ व छानबीन की, तो प्रथम दृष्टया शिक्षक दोषी पाया गया. पुलिस टीम ने शिक्षिका की शिकायत पर केस दर्ज किया और आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की.

पॉस्को एक्ट में दर्ज कांडों के त्वरित अनुसंधान के प्रति पुलिस गंभीर

पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज कांडों के त्वरित अनुसंधान के प्रति पुलिस महकमा काफी सचेत है. इसी बाबत 13 जुलाई को पुलिस ऑफिस में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में किया गया था. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, साइबर डीएसपी साक्षी राय व महिला थानाध्यक्ष तनुजा व विशेष लोक अभियोजक पॉस्को एक्ट की मौजूदगी में किया गया.

इस प्रशिक्षण के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों को पॉस्को एक्ट के तहत अपराधों की जांच, साक्ष्य संग्रह और त्वरित गति से प्रभावी वैज्ञानिक अनुसंधान करने तथा त्वरित विचारण कराकर दोषी को कड़ी सजा दिलाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी थी. इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य था कि बच्चियों से संबंधित अपराध अनुसंधान में और अधिक सक्षम और प्रभावशाली बनाना है.

Also read: सीएम नीतीश ने पटना मेट्रो का निर्माण तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश, म्यूजियम टनल का भी लिया जायजा

क्या कहते हैं एसएसपी

नाबालिगों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गया पुलिस काफी गंभीर है. इसी कारण हर थानों में महिला हेल्प डेस्क को स्थापित किया जा रहा है. महिला हेल्प डेस्क को पूरी तरह से कारगर बनाने को लेकर जल्द ही महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को सरकारी मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि, पीड़ित महिला व युवतियां खुल कर महिला पुलिसकर्मी को घटना की जानकारी दे सके. एसएसपी ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को पांच बिंदुओं पर विशेष रूप से कामकाज करने का निर्देश दिया गया है. उसमें संवेदनशीलता, गोपनीयता, त्वरित कार्रवाई, काउंसलिंग व सहयोग शामिल हैं.

महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि महिलाओं की शिकायतों को संवेदनशीलता व सहानुभूति के साथ सुनें. हर शिकायतों की गोपनीयता बनाये रखें और पीड़िता की पहचान को सुरक्षित रखें. महिलाओं की शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. पीड़ित महिलाओं को मानसिक और कानूनी सहायता प्रदान करें. अन्य विभागों और संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि महिलाओं को समुचित सहायता मिल सके.

क्या कहते हैं मनोरोग विशेषज्ञ

नाबालिगों से गलत हरकत करना एक मनोविकृति से संबंधित रोग है. लगातार अश्लील वीडियो को देखने व उसके बारे में सोचते रहने से ऐसी गलत भावनाओं का जन्म होता है. वह व्यक्ति गलत हरकत को अंजाम दे देता है. ऐसी घटनाओं से बचने का एक ही उपाय है कि मन को उत्तेजित करने वाली चीजों से दूर रहें. ऐसी घटनाएं आपराधिक प्रवृति वाला ही व्यक्ति अधिकतर करता है.

डॉ अभय कुमार , विभागाध्यक्ष, मनोरोग विभागमगध मेडिकल कॉलेज गया

Also Read: पटना में विस्फोट की थी बड़ी साजिश? सिविल इंजीनियर के घर से मिला बम बनाने का सामान

महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों का फोन नंबर सार्वजनिक

एसएसपी आशीष भारती ने जिले के 44 थानों में महिला हेल्प डेस्क को स्थापित किया है. इनकी कमान महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी है. महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी महिला पुलिसकर्मियों के मोबाइल फाेन नंबर को सार्वजनिक कर दिया है. यहां हम आपको इन महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के मोबाइल नंबर बता रहे हैं. परैया थाना सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी 8340221168, रोशनगंज थाना सुनीता कुमार 7739259404, मगध मेडिकल थाना सब इंस्पेक्टर मीरा कुमारी 7352922864, सिविल लाइंस थाना सब इंस्पेक्टर अनीता कुमारी 9871039072, डुमरिया थाना अमृता सिंह 8252529354, खिजरसराय थाना सोनी कुमार 9162786254, गेहलौर थाना प्रियंका कुमारी 7992499796, चंदौती थाना सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी 9162648148, आमस थाना सब इंस्पेक्टर भानू प्रिया 7979018069, इमामगंज थाना सब इंस्पेक्टर स्वीटी कुमारी 7541999118.

इसी तरह बेलागंज थाना सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी 9060577906, टिकारी थाना सब इंस्पेक्टर टिंकल कुमारी 9097966915, मगध विश्वविद्यालय थाना सब इंस्पेक्टर रेखा कुमारी 8340416951, डेल्हा थाना सब इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी 7462968605, शेरघाटी थाना सब इंस्पेक्टर शिवानी कुमारी 8541096905, रामपुर थाना सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी 6204354300, बुनियादगंज थाना प्रभारी 9102298840, बोधगया थाना सब इंस्पेक्टर रिंकु कुमारी 87895145487, मेन थाना अश्विनी मेहरा 6299589551, विष्णुपद थाना सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी 7277179970, अतरी थाना काजल कुमारी 9128663596, वजीरगंज थाना सब इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी 6201908443.

मुफस्सिल थाना स्मिता कुमारी 7541065487, फतेहपुर थाना अमृता कुमारी 930562029, धनगाई थाना पूनम कुमारी 9122130135, चेरकी थाना सब इंस्पेक्टर निधि कुमारी 7739324004, बाराचट्टी थाना सब इंस्पेक्टर ममता कुमारी 9870362315, कोतवाली थाना सब इंस्पेक्टर कुमारी शशिकला 9852100876, एससी-एसटी थाना नूतन कुमारी 6205092890, गुरुआ थाना सब इंस्पेक्टर गुड़िया कुमारी 8603538121, पंचानपुर थाना कविता कुमारी 7667880067, कोठी थाना आरती कुमारी 9798575704, कोंच थाना मुन्नी कुमारी 7070029477, टनकुप्पा थाना प्रियंका कुमारी 6207572067, डोभी थाना पूजा कुमारी 7979919215, आंती थाना उत्कर्षणा कुमारी 9304207065.

नीमचक बथानी थाना आरती कुमारी 9661197956, बांकेबाजार थाना सोनाली कुमारी 9708425520, अलीपुर थाना उर्मिला कुमारी 8804564879, चांकद थाना सीमा भारती 8051124576, गुरारू थाना पिंकी कुमारी 9471404138, महकार थाना प्रिंसी कुमारी 9905022690, पाई बिगहा पम्मी कुमारी 7870751274, मोहनपुर थाना आभा कुमारी 9113405274.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें