हजारीबाग.
झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. श्री ठाकुर ने एसओइ में कार्यरत शिक्षकों के अन्यत्र स्थानांतरण से संबंधित निर्गत आदेश की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया़ कहा है कि राज्य परियोजना निदेशक द्वारा निर्गत अनुशंसा पत्र में कई खामियां हैं, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर साइंस में प्लस टू शिक्षकों का पद ही सृजित नहीं है, फिर भी शिक्षकों को उस विषय में जबरन नामित कर कार्रवाई की गयी है़ कहीं डाटा गलत अंकित किया गया है, तो कहीं माध्यमिक परीक्षा के परिणाम के लिए प्लस टू शिक्षक को दोषी मानते हुए कार्रवाई की गयी है, जबकि उस शिक्षक के विषय में इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतरीन परीक्षा परिणाम रहा है़ इस तरह का आदेश शिक्षकों के आत्म सम्मान और कर्तव्यनिष्ठा को आहत करने वाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है