हजारीबाग.
बड़कागांव के महुदी गांव प्रकरण को लेकर सांसद मनीष जायसवाल बड़कागांव के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सांसद महुदी, शिवाडीह, सोनपुर, हरली, विश्रामपुर, नयाटांड़ चोपदार बलिया सहित आसपास के कई गांव के लोगों से मिलकर घटना की जानकारी ली. सांसद ने बड़कागांव के लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की है. सांसद ने कहा कि यह घटना प्रशासन की विफलता के कारण हुई है. पुलिस और प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश पर एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है. सांसद ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करें. पुलिस बेगुनाह भोला दांगी पर मारपीट की है. दोषी पुलिस कर्मी पर 19 जुलाई तक कार्रवाई करें, नहीं तो थाना के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि भोला दांगी के पक्ष से बड़कागांव थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महुदी में रामनवमी रूट पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाने की मांग की. आंदोलन कर रहे अजय सिंह और अमन कुमार को गिरफ्तार करने के पीछे राजनीतिक कारण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है