वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
एमजीएम अस्पताल के ओपीडी में आमतौर पर प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा मरीज आते हैं. वहीं बुधवार को मोहर्रम होने के कारण अस्पताल का ओपीडी बंद था. इस कारण अस्पताल के इमरजेंसी में मरीजों की संख्या ज्यादा थी. गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इमरजेंसी में ज्यादा मरीज होने के कारण बेड कम पड़ गये. इसके मरीज के परिजन परेशान हुए. अस्पताल की इमरजेंसी में 10 बेड को बढ़ाकर 50 कर दिया गया है. इसके बाद भी बेड की कमी हो जा रही है. अस्पताल के इमरजेंसी में लगभग सभी विभाग से संबंधित मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे थे. इसमें जिसकी स्थिति गंभीर थी, उनका इलाज किया गया, बाकी को दूसरे दिन ओपीडी में आकर इलाज कराने के लिए कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है