ठाकुरगंज. ठाकुरगंज के एक निजी स्कूल आनंद मार्ग जागृति स्कूल में अपराधियों ने स्कूल के रात्रि प्रहरी से मारपीट की ओर इस दौरान अपराधियों ने आनंद मार्ग के जिला भुक्ति प्रधान सह शिक्षक सुमन भारती को गोली मारने की धमकी देते हुए उन्हें सुधरने को कहा. पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत ठाकुरगंज थाने में की है. पीड़ित ने बताया कि विगत देर रात्रि पूर्व की भांति स्कूल के कमरे में वे सो रहे थे.कमरे का दखवाजा खुला हुआ था. अचानक दो नकाबपोश अपराधी आए मुझे जबरन उठाकर आफिस का ताला खोलने को कहने लगे.चाभी न होने की बात कहने पर तीसरे नकाबपोश ने कहा इसे बाहर ले चलो.उसके बाद स्कूल का गेट खुलवाते हुए मुझे जबरन भीमतकिया के नीचे ले गए.जिसके बाद मेरे साथ मारपीट करते हुए घमकी देते हुए कहा कि सुमन भारती को बोल देना,दूसरे के मामले में अधिक टांग न अड़ाए नही तो गोली मार देगे.उसके बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर सभी फरार हो गए. आनंद मार्ग जागृति स्कूल में बुधवार को इस संबंध में बैठक में दर्जनों आनंद मार्गियों ने इस घटना को निंदा प्रस्ताव पास करते हुए घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को देने का निर्णय लिया. बैठक में उपस्थित निलेश भारती,चयन कुमार,लक्ष्मी कुमारी,कृष्ण कुमार सिंह,रतिलाल सिंह,तुलाराम सिंह संग अन्य लोगो ने कहा किसी स्कूल में अपराधियो द्वारा इस तरह का कार्य निंदनीय होने के साथ घृणित है. सुमन भारती ने कहा कि इस संबंध ठाकुरगंज प्रशिक्षु डीएसपी व थानध्यक्ष को घटना के दिन ही जानकारी दूरभाष पर दी गई थी और लिखित शिकायत भी की गई है. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है