पौआखाली. खुदा के नेक बंदे इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मातम का पर्व मुहर्रम क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द तरीके से बुधवार को संपन्न हो गया है. इनसे पहले इस अवसर पर पौआखाली नगर बाजार में नौजवान मुहर्रम कमिटी के सदस्यों ने ताजिया जुलूस निकालकर करबला के मैदान में शहादत देने वाले इमाम हुसैन को याद किया. इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम युवाओं ने लाठी खेल सहित अन्य करतब प्रस्तुत किये. सुबह ताजिया जुलूस नगर के इमामबाड़ा चौक से निकलकर फूलबाड़ी, चूड़ीपट्टी, लक्ष्मी चौक, शीशागाछी, डाकबंगला चौक से पुनः नूरी चौक, लोहारपट्टी से गुजरकर इमामबाड़ा चौक में आकर संपन्न हुआ. जुलूस के दौरान धार्मिक नारों से गूंज उठा नगर का वातावरण. वहीं शाम को नानकार ईदगाह मैदान के लिए ताजिया जुलूस का पुनः आयोजन हुआ जहां ताजिया के साथ ही साथ अखाड़ा का भी आयोजन हुआ, अखाड़े में जमकर लाठी खेल का प्रदर्शन किया गया. इसे देखने को हजारों की भीड़ ईदगाह मैदान में जुटी थी. ईदगाह मैदान में मेले जैसा नजारा था. वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि हाफिज साजिद ने सभी का इस्तकबाल किया. आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसडीपीओ टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा थानाध्यक्ष बिकास कुमार, धरमपाल कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों समेत दर्जनभर पुलिसबल की मुस्तैदी बनी रही. वहीं मंगलवार की देर संध्या भी इमामबाड़ा चौक में अखाड़े का आयोजन किया गया था जहां नगर के मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू और अबुनसर आलम भी लाठी खेल में भाग लेकर अखाड़े में शामिल करतब प्रस्तुत करने वाले खिलाड़ियों सहित मुहर्रम कमिटी के सदस्यों का हौसला अफजाई किया. इस दौरान वार्ड पार्षद नफीस आलम, पार्षद प्रतिनिधि बबलू आजाद, कामरान खान, जरदीश आलम, हनीफ आलम, हाफिज साजिद, अबूजर गफ्फारी, फिरोज आलम मल्लू, चांद सिद्दीकी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है