20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के सौजन्य से भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर के 100 वर्ष पूरे होने पर श्रावणी मेले का होगा आयोजन

भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर के 100 वर्ष पूरे होने पर नगर परिषद के सौजन्य से श्रावणी मेले का आयोजन किया जाएगा.

किशनगंज. भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर के 100 वर्ष पूरे होने पर नगर परिषद के सौजन्य से श्रावणी मेले का आयोजन किया जाएगा. गौशाला परिसर में एक माह तक श्रावणी मेले का आयोजन नगर परिषद के सौजन्य से किया जाएगा एवं प्रत्येक सोमवार को भक्तों के लिए भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा किया जाएगा. बुधवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान के द्वारा भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर प्रांगण का निरीक्षण के दौरान एक माह तक भक्तों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए. परिसर के पास में ध्यान फाउंडेशन के द्वारा मवेशियों के रखरखाव की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की गई. वहीं एसडीओ लतिफ़उररहमान अंसारी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही ध्यान फाउंडेशन को बुलाकर नई जगह चिन्हित कर हस्तांतरित किया जायेगा.जिससे लोगों को परेशानी ना हो. भ्रमण के दौरान गौशाला समिति सदस्य मनोज तिवारी, अशोक गुप्ता, अरविंद मंडल, वार्ड पार्षद सह भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, फिरोज आलम एवं कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें