डंडई प्रखंड के लवाही पंचायत से जरही-दो पंचायतों को जोड़नेवाली कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. सड़क पर कीचड़ हो जाने से इससे आवागमन में इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर जरही, बालेखांड तथा लवाही गांव के ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया है. ग्रामीण हैसियत अंसारी, संतोष कुमार सिंह, नीलकंठ सिंह, प्रमोद सिंह, पंकज सिंह, नसरुल्लाह अंसारी व कसमुद्दीन अंसारी ने बताया कि दो पंचायतों को जोड़ने वाली कच्ची सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढा होने के कारण हल्की बारिश में भी सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है. इससे सड़क कीचड़ युक्त बन जाती है. बताया गया कि कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार उन लोगों ने आवाज उठायी है. पर सड़क नहीं बनायी गयी. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण कराने की मांग की है.
उप प्रमुख अंजली देवी ने बताया कि सड़क की समस्या की उन्हें जानकारी मिली है. संबंधित विभाग को जानकारी देकर वह जल्द ही पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है