Weather Updates: देश के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह एक्टिव हैं तो कुछ राज्यों में बारिश में कमी आई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है. विभाग का कहना है कि कई राज्यों में एक बार फिर मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि देश के 20 से ज्यादा राज्यों में एक बार फिर झमाझम बारिश हो सकती है. कई इलाकों के लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. मौसम संबंधी जानकारी देने वाली स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार, यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड समेत कई और राज्यों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
दिल्ली में बुधवार को बारिश देखने को मिली थी. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी गुरुवार को दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 20 जुलाई के बाद एक बार फिर मानसून दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में एक्टिव होगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरी तरह एक्टिव है. बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में रुक रुक बारिश होती रही. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद जाहिर की है. विभाग ने कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. शिमला स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 23 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा विभाग ने कई इलाकों में जलभराव की भी संभावना जताई है.
केरल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि उत्तरी केरल तट से गुजरात तक कम दबाव का क्षेत्र बनने और दक्षिणी राज्य के तट पर तेज पश्चिमी-उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग ने वायनाड में मूसलाधार बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, जबकि पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
गुजरात में 7 दिनों तक जोरदार बारिश
गुजरात में भी मानसून सक्रिय है. इस पूरे सप्ताह कई हिस्सों में जमकर बारिश की संभावना है. आईएमडी ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी अहमदाबाद के निदेशक एके दास ने कहा है कि गुजरात के इस पूरे सप्ताह गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में भारी बारिश की हो सकती है. उन्होंने कहा कि वलसाड, नवसारी, सूरत, नर्मदा, भरूच, दमन में काफी तेज बारिश हो सकती है. IMD ने इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है.