19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ladki Behen Yojana: लाड़की बहन योजना की पहली किस्त इस दिन जारी होगी, जानिए खाते में आएंगे कितने रूपये

Ladki Behen Yojana: लाड़की बहन योजना की पहली किस्त अगले महीने यानी अगस्त में जारी होगी. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ सुरजागढ़ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की आधारशिला रखने के लिए गढ़चिरौली जिले में थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि  हम 15 अगस्त से 19 अगस्त तक रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान लाड़की बहन योजना की पहली किस्त जारी करने जा रहे हैं.

Ladki Behen Yojana: महाराष्ट्र की लाड़की बहन योजना की पहली किस्त जल्द ही जारी होने वाली है. प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने योजना को लेकर बुधवार को कहा कि लाड़की बहन योजना की पहली किस्त अगले महीने जारी होगी. रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान प्रदेश की महिलाओं के लिए रकम जारी होगी. फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ सुरजागढ़ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की आधारशिला रखने के लिए गढ़चिरौली जिले में थे.कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फडणवीस ने मीडिया से बात करे हुए कहा कि हम 15 अगस्त से 19 अगस्त तक रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान लाड़की बहन योजना की पहली किस्त जारी करने जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री मांझी लाड़की बहिन योजना के तहत 21 से 60 साल की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे, लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये तक सीमित होनी चाहिए. इस योजना को रक्षाबंधन वाले दिन यानी 19 अगस्त को शुरू किया जा सकता है. वित्तीय सहायता योजना के लिए नाम दर्ज करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई से आगे बढ़ाने की विपक्ष की मांग की पृष्ठभूमि में फडणवीस ने कहा कि 31 अगस्त तक फॉर्म जमा करने वाले आवेदकों को अगले महीने जुलाई और अगस्त की किस्त मिल जाएंगी.

 डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति इस योजना के दायरे से वंचित न रहे. फडणवीस ने गढ़चिरौली जिले की क्षमता पर भी प्रकाश डाला, जिसका एक हिस्सा वामपंथी नक्सलवाद से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि यह जिला महत्वपूर्ण निवेश के कारण महाराष्ट्र में तैयार इस्पात उत्पादन में 30 प्रतिशत का योगदान देगा. उन्होंने कहा कि 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से वडलापेठ में बनने वाला एकीकृत इस्पात संयंत्र 7,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगा.

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस परियोजना की क्षमता 80 लाख टन स्टील उत्पादन की होगी. इसी तरह, गढ़चिरौली में लॉयड्स स्टील संयंत्र की स्टील उत्पादन क्षमता 120 लाख टन होगी. हाल ही में राज्य के बजट में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने लाड़की बहन योजना की घोषणा की थी.

Also Read: Karnataka News: बैकफुट में आयी कर्नाटक सरकार, निजी क्षेत्र में कन्नड भाषियों के आरक्षण वाले विधेयक पर अस्थायी रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें