14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन दुकानों पर वसुधा केंद्र के भीएलई बनायेंगे आयुष्मान कार्ड

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी.

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि 18 जुलाई से प्रत्येक राशन दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे. इसके लिए प्रत्येक राशन दुकान पर वसुधा केंद्र के भीएलई के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए डीलर के द्वारा लाभार्थियों को सूचना देकर उन्हें राशन दुकान पर बुलाया जायेगा. जिले में 319 वसुंधरा केंद्र के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. अब तक 35 प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. शेष 45 प्रतिशत लाभुकों का अभी राशन कार्ड और बनाया जाना है. लक्ष्य के मुताबिक लाभार्थियों को अन्य माध्यम से भी सूचना देकर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि 18 से 31 जुलाई तक यह अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में सभी राशन दुकानदार का बराबर सहयोग होनी चाहिए. एक राशन दुकान पर अगर लाभुक नहीं पहुंच रहे हैं तो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दूसरे राशन के दुकान पर लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद करेंगे. बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, प्रभारी डीएसओ राहुल कुमार, एसडीओ चंदन कुमार एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अलावे आयुष्मान कार्ड के डीपीसी मुकेश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें