21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा सेवक बहाली मामले की होगी जांच

विभिन्न मामलों को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिये.

मोतिहारी.विभिन्न मामलों को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश देते हुए कर्मियाें व अधिकारियों को कार्यशैली में पारदर्शिता के साथ सुधार लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत स्पष्ट हो गया कि एक अधिकारी व ऑपरेटर पर गाज गिरना तय है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कई खामियां मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने, निर्माणाधीन नये डीइओ कार्यालय का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि कई तरह की कमियां मिलीं. ई-शिक्षा कोष पर सभी छात्रों का डाटा अपलोड कराने, शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराने व स्कूल इंस्पेक्शन का प्रतिवेदन ई-शिक्षा कोष पर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति के साथ गुणवत्तापूर्ण एमडीएम देने का निर्देश दिया गया है. किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई तो कार्रवाई तय है. निरीक्षण व संचिका देखने के क्रम में अधिकारी व ऑपरेटर की भूमिका की जांच की गयी. जांच में कई गड़बड़ी मिली, जिसकी पुन:बिंदुवार जांच की जा रही है. गड़बड़ी पुष्ट होने के साथ कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि 132 शिक्षा सेवक बहाली मामले में मिली शिकायतों की संचिका तलब की गयी है, जिसकी जांच की जाएगी. इसके अलावा बेंच-डेस्क खरीद मामला, समरसेबल लगाने की प्रक्रिया, चुनाव के दौरान विद्यालयों के रंग-रोगन व अन्य व्यवस्था के लिए आवंटित राशि आदि की भी सूक्ष्म जांच की जाएगी. कहीं भी गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई तय है. क्या कहते हैं अधिकारी जिला शिक्षा कार्यालय के अधीन बन रहे भवन व संचालित योजना व बहाली में गड़बड़ी की शिकायत मिली है, जिसकी जांच के लिए निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में कई संचिकाओं काे तलब किया गया है. कुछ मामले में गड़बड़ी सामने आयी है. वैसे कर्मियों पर कार्रवाई तय है. सौरभ जोरवाल,डीएम, पूचं (फोटो)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें