16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अंचल बाढ़ से निबटने को तैयार

सदर अंचल मोतिहारी अंतर्गत क्षेत्रों में बाढ़ पूर्व तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

मोतिहारी. सदर अंचल मोतिहारी अंतर्गत क्षेत्रों में बाढ़ पूर्व तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. बाढ़ से हर संभव निबटने के लिए स्थानीय स्तर पर नाव का पंजीयन किया जा रहा है. 40 गोताखोर को भी चिन्हित कर हर समय तैयार रहने के लिए सूचना अंचल द्वारा दिया गया है. जिला द्वारा 1000 पॉलीथिन अंचल को भेजा गया है, जो बाढ़ के समय लोगों को मुहैया कराने के लिए भेजा गया है. 20 पशु आश्रय स्थल किया गया है. साथ ही चिह्नित बाढ़ राहत शिविर के लिए भी स्थल का चयन किया गया है. बाढ़ राहत शिविर स्थल बरवा पंचायत में करमौला, ध्रुव लखौरा में अजगरवा, मुशहरी टोला, ब्रहम्म टोला, टिकुलिया में हराज, बरदाहा में हनुमान गढ़ कॉलोनी, गढ़ घाट, बरदहा, रामगढ़वा में कुंवारी देवी चौक, नौरंगिया में बसपिटा, कटहा में लोकनाथपुर, रामसिंह छतौनी में गजपुरा बाढ़ राहत शिविर के लिए चिन्हित स्थल है. वहीं बाढ़ आश्रय स्थल झिटकीया में मध्य विद्यालय बहुआरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदहा देहात, सिकरहना तटबंध, मधुबनी घाट में मध्य विद्यालय मधुबनी घाट, रामगढ़वा में कुंवारी देवी चौक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरा रामगढवा. रामगढ़वा में सेमरा बांध रामगढ़वा, कटहा में कटहा विद्यालय शिवनगर, कटहा चौक, रामसिंह छ्तौनी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुआहो, टिकुलिया में प्राथमिक मध्य विद्यालय, टिकुलिया में प्राथमिक मध्य विद्यालय टिकुलिया, हराज पर मुशहरी टोला का चबूतरा, प्राथमिक विद्यालय बसमनपुर, लखौरा बाजार हाई स्कूल, नौरंगिया में पंचायत भवन नौरंगिया, सरसौला में पंचायत भवन सरसौला शामिल है. सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि इसके अलावे सभी तैयारी की गई है. जिसमें सामुदायिक किचेन शेड सहित अन्य शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी विभाग जैसे पशु चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी सहित अन्य को पत्र भेज कर अलर्ट रहने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें