भवन के कुल चार कमरे नदी में समाने के बाद अब सिर्फ बरामदा बचा कटाव से करीब 30 मीटर की दूरी पर गांव होने से लोगों की चिंता बढ़ी प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद स्थित खादी भंडार का भवन मंगलवार की देर शाम को हुए भीषण कटाव के बाद बागमती नदी की धार में समाहित हो गया. भवन के कुल चार कमरे नदी में समाने के बाद अब सिर्फ बरामदा बचा हुआ है़ भवन ध्वस्त होने के बाद से अफरातफरी का माहौल है़ कटाव से करीब 30 मीटर की दूरी पर गांव होने से लोगों में कटाव होने से चिंता बढ़ गयी है़ वहीं खादी भंडार के भवन की देखरेख करने वाले सोनू भगत ने बताया कि करीब 50 वर्ष पहले बिहार खादी ग्रामोद्योग मिशन के तहत यहां खादी भंडार भवन का निर्माण कराया गया था. यह प्रखंड का एकमात्र खादी भंडार भवन था, जहां खादी के कपड़े की बिक्री होती थी. यहां हमेशा सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की बैठक भी होती थी. बागमती नदी के लगातार घटते-बढ़ते जलस्तर के कारण कटाव तेज हो गया है़ खादी भंडार भवन नदी में समाने की सूचना के बाद लोगों हुजूम उमड़ पड़ा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है