दरभंगा. डीएमसीएच के मामलों को लेकर नगर विधायक संजय सरावगी की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ पटना में बैठक हुई. इसमें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को जल्द प्रारंभ करने, निर्माणाधीन नये सर्जिकल भवन को शीघ्र पूर्ण करने एवं डीएमसीएच व एमसीएच भवन की प्रमुख समस्याओं को दूर करने पर सहमति बनी. बैठक के बावत जानकारी देते हुए नगर विधायक ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा. रेडियोलॉजी विभाग में दो अल्ट्रा साउण्ड यूनिट के अलावा हाइ रिजोल्यूशन अल्ट्रासोनेग्राफी के चार अतिरिक्त यूनिट लगाये जायेंगे. मेडिसीन, आइसीयू, शिशु रोग विभाग, इमरजेंसी, सुपर स्पेशलिटी विल्डिंग को लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन (एलएमओ) की सुविधा से जोड़ा जायेगा. वहीं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगे सीटी स्कैन का लाभ ओपीडी के मरीजों को भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि बैठक में निर्माणाधीन सर्जिकल भवन को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. नये सर्जिकल भवन में सेप्टिक टैंक, ऑपरेशन थियेटर, जेनरेटर, बिजली वायरिंग, एसी, एसटीपी तथा इटीपी, चाहरदीवारी, रोगी सहायक के लिए रसोई घर का शेड आदि अधूरे कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. ब्लड बैंक एवं लेप्रोस्कोप की कमियां को दूर कर भवन का चारों फ्लोर डीएमसीएच को हैंडओवर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है