दरभंगा. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का 4100 आवेदन महीनों से कॉलेज स्तर पर अनुशंसा के लिए लंबित है. लंबित आवेदनों पर निर्णय लेने में फिजिकल समिति एवं जिला छात्रवृत्ति समिति अक्षम साबित हो रही है. लाभार्थी छात्र-छात्रायें एवं उनके अभिभावक जिला शिक्षा कार्यालय स्थित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप शाखा में आवेदन का स्टेटस जानने के लिए लगातार दौड़ लगा रहे हैं. वहां से उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थानों में जाकर पता करने का परामर्श दिया जाता है. मामले को लेकर कई छात्र- छात्रा पिछले दिनों पीएमएस नोडल अधिकारी सुनील कुमार से मिलकर समस्या बतायी. अधिकारी ने पोर्टल पर अपलोड सूची का जब निरीक्षण किया तो पाया कि वहां पहुंचे बच्चों का आवेदन संबंधित कॉलेज से अनुशंसित होकर आया ही नहीं है. वित्तीय वर्ष 2022-23 से संबंधित 1100 एवं वित्तीय वर्ष 2023- 24 के 3000 आवेदन कॉलेज स्तर पर लंबित है. कॉलेज से अनुशंसित आवेदन फिजिकल कमेटी से होकर जिला छात्रवृत्ति समिति के पास पहुंचेगी. वहां से अनुशंसा के उपरांत ही राशि भुगतान के लिए मुख्यालय को अनुशंसा पत्र भेजा जाएगा. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप शाखा के नोडल अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि महारानी कल्याणी कॉलेज में वहां की 500 छात्र- छात्राओं का आवेदन अनुशंसा की प्रत्याशा में पड़ा है. डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज में 100 आवेदन लंबित, बिरौल के जेके कॉलेज में 500 आवेदन लंबित है. बताया कि सीएम कॉलेज में वित्तीय वर्ष 2024- 25 के 1800 छात्र-छात्राओं का पीएमएस स्कॉलरशिप से संबंधित आवेदन अनुशंसा के लिए लंबित पड़ा है. केएस कॉलेज में 500 एवं एमआरएम कॉलेज में 700 आवेदन पेंडिंग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है