रांची. बूटी मोड़ के पास स्थित सुख-शांति नगर निवासी अविनाश राज का एटीएम में कार्ड फंसने के बाद 96 हजार की निकासी कर ली गयी. इसे लेकर उन्होंने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अविनाश राज ने प्राथमिकी में कहा है कि वह अपनी मां मंजी कुमारी शर्मा का एटीएम कार्ड लेकर कोकर स्थित हिटाची एटीएम से शाम 5:30 बजे रुपये निकालने के लिए आये थे. वहां एटीएम में कार्ड फंस गया, तो अविनाश राज ने टोल फ्री नंबर पर कॉल किया. उन्हें टोल फ्री नंबर पर बताया गया कि एटीएम का शटर गिरा कर टेक्नीशियन द्वारा कार्ड निकाल दिया जायेगा. लेकिन शाम में जब वह वापस आये, तो पता चला कि एटीएम में कार्ड नहीं है और अविनाश राज की मां के खाते से 96 हजार की फर्जी तरीके से निकासी कर ली गयी है.
साइबर एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे
उन्होंने आशंका जतायी है कि साइबर अपराधियों ने एटीएम में कुछ सिस्टम लगा कर कार्ड को उसमें फंसा दिया और बाद में उस कार्ड के जरिये फर्जी निकासी कर ली गयी. इधर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जिले की साइबर टीम को मामले की जानकारी दी गयी है. साइबर एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है