खोदावंदपुर. सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक बाड़ा पंचायत के वार्ड चार निवासी ललन ठाकुर का नौ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. बालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि बालक का ननिहाल मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा गांव में है. बालक अपने ननिहाल में था, जहां बुधवार की अहली सुबह सोये हुए अवस्था में इस बालक को किसी विषधर सर्प ने काट लिया. झाड़फूंक के चक्कर में सही इलाज नहीं होने के कारण बालक ने अपना दम तोड़ दिया. बुधवार को बालक का शव समसा गांव से बाड़ा गांव लाया गया. बालक का शव बाड़ा गांव आते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बालक की माता सोनी देवी, पिता ललन ठाकुर, दादा हीरालाल ठाकुर, दादी निर्मला देवी व अन्य परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक को चार भाई व दो बहन है. मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया बेबी देवी व पूर्व मुखिया टिंकू राय ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है