21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौरा में बिजली करेंट से बिजली मिस्त्री की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में एक बिजली की करेंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी.

बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में एक बिजली की करेंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक बिजली मिस्त्री की पहचान रजौडा गांव निवासी हरिलाल तांती के पुत्र के रंजीत तांती के रूप में की गयी है. इस घटना के बारे में बताया गया कि बिजली मिस्त्री की मौत बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हुआ है. बिजली मिस्त्री के द्वारा जर्जर बिजली की तार को ठीक कर रहा था इसी दौरान बिजली की तार में बिजली का करेंट आ गया. जिसके कारण उसका पूरा शरीर करेंट लगने से झुलस गया और इलाज के उठाकर उसे अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही बिजली मिस्त्री के परिजनों में कोहराम मच गया.

मुआवजे की मांग को लेकर पावर हाउस पर रजौड़ा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बिजली मिस्त्री की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पावर हाउस पर शव के साथ पहुंचे. जहां अधिकारियों के गैर जिम्मेदारना व्यवहार देख उनलोगो का गुस्सा फूट पड़ा. देखते ही देखते लोगों ने पावर हाउस के कंट्रोल रूम के पास शव रख धरना पर बैठ गये और विद्युत विभाग के कर्मियों और अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे. विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव कर रहे मृत परिवार को साथ लेकर प्रदर्शन कर रहे रजौड़ा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा,जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते राजौड़ा के 42 वर्षीय युवक अमरजीत की मृत्यु हो गयी. इस मृत्यु के जवाबदेह विद्युत विभाग ही है. उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों की तरफ से मांग करते हैं कि मृत परिवार को मुआवजा और घर के एक सदस्य को विद्युत विभाग में नौकरी दें. मौके पर पूर्व मुखिया टुनटुन राय, सुधांशु कुमार सिट्टू, पैक्स अध्यक्ष बलवंत राय, रजौड़ा के मुखिया अहमद हुसैन, आरजेडी के मुखी भगत, वीरेंद्र यादव, गौतम कुमार, नीरज कुमार, श्रवण कुमार, ज्योति यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. करीब चार घंटे तक पावर हाउस में हंगामा होता रहा. : अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण

धरना-प्रदर्शन की सूचना पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अधीनस्त कई अधिकारी भी पहुंचे. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि कागजी प्रक्रिया होने के बाद पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जायेगी. साथ ही, मृतक के इकलौते पुत्र को बिजली कंपनी में नौकरी दिलाने का भी भरोसा दिया. अधिकारियों के साथ वार्ता व मांगों को पूरा करने के आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें