13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अगस्त से शुरू होगा सक्षमता पास शिक्षकों का वेरिफिकेशन

सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों के वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा विभाग में शेड्यूल जारी कर दिया है. आगामी एक अगस्त से इन शिक्षकों का वेरिफिकेशन शुरू हो जायेगा.

गोपालगंज. सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों के वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा विभाग में शेड्यूल जारी कर दिया है. आगामी एक अगस्त से इन शिक्षकों का वेरिफिकेशन शुरू हो जायेगा. शिक्षा विभाग ने बसडीला डीआरसीसी में वेरिफिकेशन कार्य करने का आदेश दिया है, लेकिन शिक्षकों की सुविधा को लेकर स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग के द्वारा शहर के अंबेडकर में वेरिफिकेशन कार्य करने की योजना बनायी जा रही है, इसको लेकर दाेनों जगहों के निरीक्षण के बाद विभाग मुख्यालय को रिपोर्ट भी भेजी गयी है. गोपालगंज में उन्हीं शिक्षकों को वेरिफिकेशन होगा, जिन्हें रिजल्ट में यह जिला आवंटित हुआ है. बोर्ड की वेबसाइट शिक्षकों के रिजल्ट में आवंटित जिलों की जानकारी दी गयी है. वेरिफिकेशन से पहले शिक्षकों का बायोमेट्रिक भी होगा. शिक्षा विभाग ने वेरिफिकेशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. डीइओ रंजीत पासवान ने बताया कि वेरिफिकेशन के लिए तीन अधिकारियों की टीम तैनात रहेगी. इसके अलावा अन्य अधिकारी व कर्मी वेरिफिकेशन का काम करेंगे. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. प्रतिदिन के वेरिफिकेशन के लिए पांच टाइम स्लॉट बनाये गये हैं. सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक पहला स्लॉट होगा. 10:30 से 12:00 बजे तक दूसरा, 12:00 से 1:00 बजे तीसरा तथा 1:00 बजे से 3:00 बजे तक चौथा तथा 3:00 बजे से 4:30 बजे तक पांचवां स्लॉट होगा. किस दिन के किस टाइम स्लॉट में शिक्षकों का वेरिफिकेशन होगा, इसकी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी तथा अभ्यर्थियों को इसकी सूचना भी दी जायेगी. अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड तथा रजिस्टर्ड मोबाइल लाना होगा, जिस पर एसएमएस या इ- शिक्षा कोष मोबाइल ऐप के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जायेगी. वेरिफिकेशन स्थल में प्रवेश भी इसी आधार पर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें