आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने पटना निवासी बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक दोस्त की मौत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. वहीं, जख्मी दूसरे का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के छितरौली गांव निवासी लोरिक मांझी का 43 वर्षीय पुत्र कट्टू मांझी है एवं वह पेशे से मजदूर था. जबकि जख्मी उसका दोस्त उसी जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के फुलवारी शरीफ गांव निवासी भुवनेश्वर मांझी का 24 वर्षीय पुत्र विनोद मांझी है. इधर मृतक का छोटा भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने भतीजे व मृतक के बेटे अजय कुमार की बरात लेकर पटना जिला के पाली थाना क्षेत्र के पाली गांव स्थित मुसहर टोली आये थे. सभी लोग वापस लौट गये थे, लेकिन वे लोग बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव अपने रिश्तेदार के घर उनसे मुलाकात करने गये थे. मुलाकात करने के बाद जब वे दोनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी बीच यह घटना हुई. इसके बाद सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा फोन कर उनके भाई के मौत होने की जानकारी दी गयी. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. गजराजगंज ओपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, दूसरे मृतक के छोटे भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि वे लोग बामपाली कैसे पहुंचे और क्या करने आये थे. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जहां एक तरफ घर में बेटे की शादी होने और उसके सिर पर सेहरा सर सज रहा था. वहीं दूसरी तरफ घर से पिता ही अर्थी उठ गयी. मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि मृतक अपने मां-बाप का इकलौता संतान था. उसके परिवार में पत्नी रमंती देवी व तीन पुत्री माधुरी, अमृता, सरिता एवं एक पुत्र अजय कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रमंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है