22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास अनुमंडल क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में करोड़ों रुपये की सरकारी राशि की बंदरबाट : मृत्युंजय शर्मा

कांग्रेस नेता ने डीसी, मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा सचिव, एसडीओ-चास को लिखा पत्र, सरकारी अनुदान राशि की बंदरबाट, घोटाला करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की

बोकारो. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय शर्मा ने उपायुक्त बोकारो, मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा सचिव, अनुमंडल पदाधिकारी चास को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो की मिलीभगत से चास अनुमंडल के इंटर कॉलेजो में करोड़ों रुपये की सरकारी राशि की बंदरबाट हो रही है. श्री शर्मा ने सरकारी अनुदान राशि की बंदरबाट, घोटाला करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. श्री शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग से प्रस्वीकृत इंटर कॉलेजों को प्रति वर्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर अनुदान राशि दी जाती है. आरोप लगाया कि डीइओ व सहायक मोटी रकम लेकर नियम विरुद्ध व जो इंटर कॉलेज अनुदान लेने की शर्त पूरा नहीं करते हैं, वैसे चास अनुमंडल क्षेत्र के कॉलेजो का अनुशंसा की गयी. इसकी जांच होनी चाहिये.

महाविद्यालय में अप्रशिक्षित शिक्षक को अनुदान राशि नहीं देने का निर्णय

श्री शर्मा ने कहा है कि अनुशंसा के आलोक में शिक्षा विभाग की ओर से कई शर्तों के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुदान राशि जिला को निर्गत किया गया. शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में 27 मार्च 24 को अनुदान समिति की बैठक के कार्यवाही क्रमांक 4 के 7 में स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में महाविद्यालय में अप्रशिक्षित शिक्षक को अनुदान राशि नहीं दी जाय.

सरकारी निर्देश व शासी निकाय के निर्णय के विरुद्ध अनुदान राशि की बंदरबाट

श्री शर्मा ने कहा कि डीइओ बोकारो, शासी निकाय के सचिव व प्राचार्य, सरकारी निर्देशों का उल्लंघन कर राशि की बंदरबाट कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर स्वामी सहजानंद सरस्वती इंटर कॉलेज चास में एक भी शिक्षक बीएड नहीं है. लेकिन, तीन वर्षों से सरकारी निर्देश व शासी निकाय के निर्णय के विरुद्ध अनुदान राशि की बंदरबाट हो रही है. कई और शर्तें भी इंटर कॉलेज पूरा नहीं करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें