लाइव अपडेट
रुद्रप्रयाग में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया है. नारकोटा सिग्नेचर ब्रिज गिर गया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में उत्तराखंड राज्य का पहला घुमावदार पुल बनाया जा रहा था. ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत इसका निर्माण हो रहा था.
कुपवाड़ा के केरन में दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
हरियाणा में गठबंधन नहीं करेगी 'आप', भगवंत मान का ऐलान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में गठबंधन नहीं करेगी.
दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें उन्होंने तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने वकीलों से दो अतिरिक्त कानूनी मुलाकात की मांग की थी.
Delhi High Court reserves order on Delhi CM Arvind Kejriwal's plea seeking two additional legal meetings with his lawyers through video conferencing from Tihar Jail
— ANI (@ANI) July 18, 2024
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्ता
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने हरियाणा में कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापा मारा
जांच एजेंसी ईडी ने 1,392 करोड़ रुपये के कथित बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में हरियाणा से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, एक धातु निर्माण कंपनी और उसके प्रवर्तकों के ठिकानों पर छापेमारी की.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में एसटीएफ के दो कांस्टेबल मारे गए
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में एसटीएफ के दो कांस्टेबल मारे गए जबकि चार अन्य घायल हुए हैं. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार देर रात आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए.
कर्नाटक के शिरुर में लैंडस्लाइड, 4 लोगों की मौत, 3 लापता
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ के शिरुर में लैंडस्लाइड की खबर है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग लापता हैं.
जगन्नाथ मंदिर में आज बंद रहेगा श्रद्धालुओं को प्रवेश
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि रत्न भंडार (कोषागार) के आंतरिक कक्ष से कीमती सामान को अस्थायी 'स्ट्रांग रूम' में ट्रांसफर किया जाएगा. मंदिर के तहखाने में स्थित रत्न भंडार में एक बाहरी और एक आंतरिक कमरा है.
सुप्रीम कोर्ट नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट विवादों से घिरी नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. परीक्षा 5 मई को आयोजित हुई थी. इन याचिकाओं में एनटीए की याचिका भी शामिल है, जिसमें उसने विभिन्न हाई कोर्ट में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है.
मोदी कैबिनेट की बैठक आज
आज सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी के आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी.