13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 30.83 प्रतिशत जमाबंदियों का हुआ आधार सीडिंग

जिले में जमाबंदियों के आधार सीडिंग की गति थोड़ी धीमी चल रही है. अबतक जिले के सभी बीसों अंचलों में 30.83 प्रतिशत जमाबंदियों की आधार सीडिंग हुई है.

समस्तीपुर : जिले में जमाबंदियों के आधार सीडिंग की गति थोड़ी धीमी चल रही है. अबतक जिले के सभी बीसों अंचलों में 30.83 प्रतिशत जमाबंदियों की आधार सीडिंग हुई है. सभी अंचलों में 1535987 जमाबंदियों में से 473554 जमाबंदियों की आधार सीडिंग हुई है. बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के निर्देशानुसार सभी भूस्वामियों को अपनी जमीन की कायम जमाबंदी की आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है. जमाबंदियों का आधार सीडिंग करा लेने के बाद भविष्य में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जिले में आये दिनों भूमि विवाद हो लेकर हिंसक झड़पें होती रहती है. थाने पर लगने वाले शनिवारीय जनता दरबार से लेकर न्यायालयों में भूमि विवाद के ढेरों मामले आते हैं. ऐसे में जमाबंदियों का आधार सीडिंग होने से गड़बड़ी पर रोक लगेगी. जमाबंदियों में किसी तरह की छेड़छाड़ होने पर तुरंत मोबाइल पर मैसेज चला जायेगा. जमाबंदियों के आधार सीडिंग में पूसा अंचल सबसे आगे है. यहां 43.70 प्रतिशत जमाबंदियों की आधार सीडिंग हुई है. वहीं, सबसे पीछे बिथान अंचल है, यहां 14.92 प्रतिशत जमाबंदियों की आधार सीडिंग हुई है. खानपुर अंचल में 41.28 प्रतिशत, उजियारपुर अंचल में 36.85 प्रतिशत, ताजपुर अंचल में 36.80 प्रतिशत, कल्याणपुर अंचल में 36.13 प्रतिशत, समस्तीपुर सदर अंचल में 35.97 प्रतिशत, मोरवा अंचल में 34.41 प्रतिशत, हसनपुर अंचल में 33.64 प्रतिशत, मोहनपुर अंचल में 32.76 प्रतिशत, वारिसनगर अंचल में 32.55 प्रतिशत, विभूतिपुर अंचल में 29.37 प्रतिशत, विद्यापतिनगर अंचल में 28.30 प्रतिशत, पटोरी अंचल में 28.06 प्रतिशत, शिवाजीनगर अंचल में 27.80 प्रतिशत, सरायरंजन अंचल में 27.66 प्रतिशत, मोहिउद्दीननगर अंचल में 27.59 प्रतिशत, दलसिंहसराय अंचल में 24.39 प्रतिशत, रोसड़ा अंचल में 21.78 प्रतिशत, सिंघिया अंचल में 20.72 प्रतिशत जमाबंदियों की आधार सीडिंग हुई है.

किस अंचल में कितनी जमाबंदी

पूसा अंचल में 32681 , खानपुर अंचल में 70417, उजियारपुर अंचल में 109125, ताजपुर अंचल में 58693, कल्याणपुर अंचल में 129114, समस्तीपुर सदर अंचल में 118569, मोरवा अंचल में 67472, हसनपुर अंचल में 89106, मोहनपुर अंचल में 26938, वारिसनगर अंचल में 73500, विभूतिपुर अंचल में 113968, विद्यापतिनगर अंचल में 56410, पटोरी अंचल में 66016, शिवाजीनगर अंचल में 77987, सरायरंजन अंचल में 85707, मोहिउद्दीननगर अंचल में 74920, दलसिंहसराय अंचल में 77652, रोसड़ा अंचल में 69131, सिंघिया अंचल में 76714 तथा बिथान अंचल में 61869 जमाबंदियां है.

किस अंचल में कितनी जमाबंदियों की हुई आधार सीडिंग

पूसा अंचल में 14280 , खानपुर अंचल में 29070, उजियारपुर अंचल में 40211, ताजपुर अंचल में 21597, कल्याणपुर अंचल में 46648, समस्तीपुर सदर अंचल में 42649, मोरवा अंचल में 23217, हसनपुर अंचल में 29978, मोहनपुर अंचल में 8825, वारिसनगर अंचल में 23925, विभूतिपुर अंचल में 33472, विद्यापतिनगर अंचल में 15965, पटोरी अंचल में 18526, शिवाजीनगर अंचल में 21684, सरायरंजन अंचल में 23707, मोहिउद्दीननगर अंचल में 20674, दलसिंहसराय अंचल में 18938, रोसड़ा अंचल में 15058, सिंघिया अंचल में 15897 तथा बिथान अंचल में 9233 जमाबंदियों की आधार सीडिंग हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें