-स्वास्थ्य विभाग ने कहा-अस्पतालों में जरूरी इंतजाम किये जायें मुजफ्फरपुर ़ चिकन पॉक्स (चेचक) के अन्य जिलों में मरीज मिलने लगे हैं. ऐसे में मुजफ्फरपुर में भी मरीजों के मिलने की आशंका जतायी गयी है. जिला के सभी पीएचसी प्रभारियों को ऐसे मरीजों को चिह्नित करने और तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराने के निर्देश दिए गये हैं. इधर, मलेरिया माह के दौरान डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीजों का सर्वे किया जा रहा है. मलेरिया की जांच ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में की जा रही है. डेंगू के लिए सर्वे किया जा रहा है. फिलहाल यहां भी स्थिति नियंत्रण में होना बताई गयी है. ये हैं चिकन पॉक्स के लक्षण दाने के साथ चक्कर आना तेज दिल की धड़कन, सांस की तकलीफ झटके, दौरे पड़ना मांसपेशियों के समन्वय की कमी थकान व कमजोरी होना इस तरह फैलती है बीमारी विशेषज्ञों की माने तो वैरिसेला-जोस्टर वायरस होता है, लेकिन यह एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमण से फैलता है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने, हाथ मिलाने, थूकने, फोड़े-फूंसी से निकले दृव्य, कपड़े इत्यादि के संपर्क में आने से फैलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है