कोलकाता. राज्य के कई प्राथमिक विद्यालय जर्जर स्थिति में हैं, इसलिए इस बार शिक्षा विभाग ने प्रत्येक ब्लॉक और नगरपालिका से 10 प्राथमिक विद्यालयों का चयन कर मरम्मत कार्य शुरू करने की पहल की है. साथ ही इस बात पर भी अध्ययन कराने की बात कही कि क्या उन प्राथमिक विद्यालयों में नये कक्ष बनाकर चौथी कक्षा के साथ पांचवीं कक्षा भी शुरू करना संभव है. शिक्षा विभाग ने प्रत्येक ब्लॉक या नगरपालिका से 10 प्राथमिक विद्यालयों की पहचान करने के लिए कहा है. चयन किस आधार पर किया जायेगा, इसका मानक ठीक किया जायेगा. प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के कई सदस्यों के अनुसार, सरकारी इंजीनियरों को स्कूल भवन की स्थिति का जायजा लेना चाहिये. बंगीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव आनंद हांडा ने शिकायत की कि इससे पहले भी कुछ प्राथमिक स्कूलों में पांचवीं कक्षा जोड़ी गयी है. इसे किन स्कूलों में जोड़ा जायेगा. जिन स्कूलों में कक्षा पांचवीं को जोड़ने के लिए बुनियादी ढांचे नहीं हैं, कक्षा पांचवीं को जोड़ने से उनकी स्थिति और खराब हो गयी है. शहर में ऐसे कई स्कूल हैं, जो प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ माध्यमिक स्तर की भी शिक्षा प्रदान करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है