प्रतिनिधि, बड़कागांव (हजारीबाग). बड़कागांव महुदी रामनवमी रूट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर बुधवार को एक बार फिर दो पक्ष आमने-सामने आ गये. दोपहर करीब 1:00 बजे नयाटांड़ में धार्मिक जुलूस के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी. इसके बाद बात बढ़ी और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. दोनों ओर से चलाये गये पत्थरों से दर्जन भर ग्रामीण समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. कुछ घरों में घुसकर मारपीट करने की भी सूचना है. घायलों में इंस्पेक्टर छोटू राम, सुधीर कुमार और सिपाही शिवम कुमार पांडेय के नाम शामिल है. इस घटना में बड़कागांव उपप्रमुख बचनदेव कुमार की स्कॉर्पियो और एक वैन भी क्षतिग्रस्त हुई है. घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ शैलेश कुमार समेत वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सभी अधिकारी शांति बनाये रखने के लिए घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं. पुलिस पत्थरबाजी में शामिल शरारती तत्वों को चिह्नित कर रही है.
यह है मामला
रामनवमी जुलूस को पुराने मार्ग से ही निकालने की अनुमति देने की मांग को लेकर 15 जुलाई की रात सोनपुरा गांव में कुछ लोग धरने पर बैठे हुए थे. पुलिस ने धरने में शामिल अमन कुमार और अजय कुमार सिंह को हिरासत में लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया. इस घटना के बाद महुदी, सोनपुरा, विश्रामपुर सहित कई गांव में विरोध शुरू हो गया. 16 जुलाई को यह विरोध दो पक्षों के बीच पथराव में तब्दील हो गया. 17 जुलाई को फिर इस घटना को लेकर नयाटांड़ में पत्थरबाजी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है