फुलवारीशरीफ. 16 दिनों के अंदर कच्छा बनियान गिरोह के डकैतों ने लगातार तीसरी डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. डकैत वैसे घरों को अपना निशाना बना रहे हैं जो गांव से बाहर सुनसान में बना है. चिपुरा, मनोहरपुर, कछुआरा में हुई डकैती की वारदात को पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी की परसा बाजार थाना क्षेत्र के छतना गांव के बाहर बने नये मकान को डकैतों ने अपना निशाना बनाते हुए बुधवार की आधी रात करीब दस से बारह की संख्या में रहे बदमाशों ने धावा बोल दिया. गांव में घुसे डकैतों ने तीन घरों को निशाना बनाया मगर वहां कुछ नहीं मिला तो एक पुजारी के घर में घुस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घर में घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में करते हुए कोने-कोने की तलाशी लेते हुए घर में रखे गहने जेवरात व नकद लूट कर निकल गये. पेटी-बक्सा, अलमारी सबको तोड़कर गहना और नकद ले लिये. जाने के क्रम में घर के लोगों का मोबाइल फोन ले लिया और घर से कुछ दूर पर फेंक दिया. घटना की जानकारी सुबह परसा बाजार थाना को मिली. पुलिस ने अपराधियों की खोज में खोजी डाक स्क्वायड को बुलाया. मौके पर डीएसपी एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पहुंच कर छानबीन की. बताया जाता है कि छतना गांव के दक्षिण छोर पर स्व कम्मत सिंह के बोरिंग के समीप सुनील कुमार, शिव बालक महतो, शिवम कुमार पंडित का घर है. सभी घर अभी कुछ माह पहले ही बने हैं और कुछ मकान में अभी काम चल ही रहा है. सुनील कुमार कुरथौल शिव बालक महतो पटना में सीडीए कॉलोनी में रहते हैं और अभी अपना मकान बनाया है, मगर गृह प्रवेश नहीं किया है. वहीं पास में पुजारी शिवम कुमार ने मकान बनाया है जहां वह पत्नी, बेटी अनुष्का सात वर्ष आकांक्षा दस वर्ष और तीन साल के एक बेटे सत्यम के साथ रहते हैं. बुधवार रात एक दर्जन की संख्या में अपराधियों का दल घर में घुस गया. अपराधियों ने घर में प्रवेश करते ही घर के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में कर लिया और बच्चों को एक कमरे में व बड़ों को एक स्थान पर कर दिया. उसके बाद घर में रखे डेढ़ लाख के जेवरात व नकद रुपये 40 हजार ले लिया. डकैतों ने घर में बना खाना भी खाया. करीब एक घंटे तक घर में अपराधियों का दल सब को कब्जे में लेकर डरा धमका कर कीमती सामान समेटते रहे. परसा बाजार के प्रभारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार व पुलिसकर्मी सुनील कुमार पहुंचकर मकान के अगल-बगल खेतों में बिखरे सामान को देखा. धान के खेतों में ताला टूटा हुआ भी फेंका हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है