14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर जिला नशा खुरानी गिरोह के तीन बदमाश हुए गिरफ्तार

खगौल. रेल पुलिस ने यात्रियों को नशा खिला कर लूटने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

खगौल. रेल पुलिस ने यात्रियों को नशा खिला कर लूटने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस अधीक्षक पटना, अमलेंदु शेखर ठाकुर ने बुधवार को दानापुर रेल थाने में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से एक ट्राली बैग, चार मोबाइल, 60 हजार नकद व चार घड़ी बरामद की है. उन्होंने बताया कि एक जुलाई को आसी, दरभंगा के रहने वाले यात्री सतवीर कुमार साहु पूणे-दानापुर एक्सप्रेस से दानापुर स्टेशन उतरे. इसी दौरान एक युवक आया और बोला कि हमें भी दरभंगा जाना है. गाड़ी रिजर्व किये हैं. भाड़ा शेयर कर लेंगे. जब सत्यवीर कुमार कार में बैठे, तो पहले से बैठे एक युवक ने कहा कि मैं कोल ड्रिंक लेकर आता हूं. कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला कर लाया और सत्यवीर को पीला दिया, जिससे सत्यवीर बेहोश हो गये. कार में सवार तीनों ने उन्हें दीघवारा हाइवे के पास ले जाकर खेत में फेंक दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक दानापुर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. इसमें कैमरा, वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला कि गाड़ी तुफानी राय नामक व्यक्ति ने खरीदी है. वहीं टीम को सूचना मिली कि यह गिरोह पिछले दो दिनों से फिर से किसी यात्री को नशा खिलाकर लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं. गिरोह के सदस्य लोकेशन कभी राजेन्द्र नगर स्टेशन, पटना जंक्शन व दानापुर स्टेशन व कभी बस स्टैंड पर बना रहे थे. बुधवार को दानापुर स्टेशन के पास से तुफानी राय, अशोक सिन्हा व संजय झा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इंदल सहनी फरार है. तुफानी समस्तीपुर जिले के केशपट्टी थाने का रहने वाला है. अशोक सिंहा एकंगरसराय व संजय झा सहबाजपुर मुजफ्फरपुर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें