27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में मांगा तौलिया, नशे में धुत स्टाफ ने यात्री को धमकाया

ट्रेन में मांगा तौलिया, नशे में धुत स्टाफ ने यात्री को धमकाया

-मामला नयी दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल का-कैरेज एंड वैगन के जेई ने लिखित शिकायत की मुजफ्फरपुर. ट्रेन में ओबीएचएस स्टाफ शराब के नशे में धुत होकर सफर कर रहे यात्रियों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. नयी दिल्ली से मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा तक जानेवाली 02570 क्लोन एक्सप्रेस में ऐसा ही मामला सामने आया है. इस घटना से जीआरपी से लेकर समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों में हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को नयी दिल्ली से गाड़ी खुली तो बी-5 थर्ड एसी में सफर कर रहे ब्रजेश सिंह ने टॉवेल (तौलिया) मांगा. लेकिन उन्हें नहीं दिया. इस बारे में शिकायत के बाद पूरा प्रकरण हुआ. मामले में यात्री ने रेलवे के अधिकारियों के साथ समस्तीपुर डिविजन को टैग कर शिकायत की, जिसमें कैरेज एंड वैगन के जूनियर इंजीनियर की लिखित शिकायत पत्र को भी टैग किया. साथ ही संबंधित ओबीएचएस स्टाफ हेमंत कुमार के खिलाफ एफआइआर को लेकर ट्रेन के स्कॉट को आवेदन दिया है. ब्रजेश ने बताया कि तौलिया नहीं मिलने पर जब उन्होंने शिकायत की तो शराब के नशे में ओबीएचएस स्टाफ हेमंत कुमार ने बदसलूकी की. उसने उन्हें धमकाया भी. बताया कि उन्हें छपरा तक सफर करना है. इस स्थिति में परिवार के साथ सफर करने में असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मामले में कैरेज एंड वैगन के जूनियर इंजीनियर अविनाश शर्मा ने भी कार्रवाई करने को लेकर स्कॉर्ट को सूचित किया. मामले को दर्ज करते हुए समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने तत्काल मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. —– जानिये, क्या है ओबीएचएस ट्रेन के चलने के दौरान ही कोच की सफाई की सुविधा के लिए ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा (ओबीएचएस) प्रदान की जाती है. ओबीएचएस में दिन में दो बार कोचों की निर्धारित सफाई और यात्री की मांग पर किसी भी समय अनिर्धारित सफाई शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें