13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार व रविवार को कोलकाता सहित कई जिलों में भारी बारिश!

बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.

कोलकाता. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि 19 जुलाई को पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव तैयार हो रहा है. इस वजह से शनिवार से 23 जुलाई तक दक्षिण बंगाल में बारिश होगी.

शनिवार व रविवार को दक्षिण बंगाल के 75 फीसदी हिस्से में बारिश होगी. 19 जुलाई को दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश हो सकती है. उक्त दिन कोलकाता सहित अन्य जिलों में भी गरज के साथ मध्यम बारिश होगी. 20 जुलाई को कोलकाता सहित हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना और पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान सात से 11 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है. रविवार को भी झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा सहित अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. 21 जुलाई को कोलकाता में शहीद दिवस को लेकर युवा तृणमूल की ओर से सभा आयोजित की जा रही है. उक्त दिन भी भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें