संवाददाता, पटना बिहार में कामकाजी महिलाओं के लिए पालनाघर खोले जा रहे हैं, ताकि नौकरी से जुड़ी महिलाएं अपने बच्चों को भी एक सुरक्षित स्थान पर रख कर निश्चित काम कर सकें. समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर महिला एवं बाल निगम ने पटना के कई कार्यालयों में पालनाघर शुरू किया है. इसी कड़ी में विभाग ने निगम को निर्देश दिया गया है कि 45 नया पालनाघर का जल्द -से- जल्द निर्माण कराया जाये. बिहार सरकार महिलाओं को नौकरी, रोजगार तेजी से दे रही है. वहीं, नौकरी में महिलाओं को आरक्षण मिलने के बाद में हर विभाग में महिलाओं की संख्या बढ़ी है. ऐसे में निगम की ओर से बनाये गये पालनाघर का लाभ कामकाजी सभी महिलाओं को मिल रहा है.सचिवालय में महिलाओं की संख्या सभी विभाग में बढ़ी है. ऐसे में उन महिलाओं को परेशानी नहीं हो, जिनके बच्चे छोटे है. सभी जगहों पर पालनाघर शुरू कराया जा रहा है. पालनाघर में बच्चों के खेलने और पढ़ने दोनों की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है