संवाददाता, पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि बिहार में एक और पुल गिरा है. हालिया दिनों में हजारों करोड़ की लागत से निर्मित 20 पुल गिर चुके है. भ्रष्टाचार की इन मीनारों के गिरने पर भी 18 वर्षों के सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.इसी तरह तेजस्वी यादव ने राज्य में घट रही आपराधिक घटनाक्रमों पर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है. कहा है कि ””उच्च कोटि के दूतों की तरफ से प्रमाणित डबल इंजन संचालित बीजेपी-एनडीए शासित बिहार में विगत चंद घंटों में घटित चंद बकौल सरकार शुद्ध, सात्विक और मांगलिक घटनाएं”” दर्ज की गयी हैं. इसमें उन्होंने पूर्वी चंपारण में दंपती की हत्या, सारण में ट्रिपल मर्डर, मढ़ौरा, पटना,बाढ़, गोपालगंज और सासाराम में हुई आपराधिक घटनाक्रमों का ब्योरा भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है