मुकेश झा, बोकारो : बोकारो में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार सुबह जिले के सेक्टर 9 स्थित हटिया मोड़ में फायरिंग हुई. जिसमें एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. अपराधियों ने 5-7 राउंड ताबड़तोड़ गोली चलाई. मृतक की पहचान शंकर रवानी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
मृतक शंकर रवानी कई मामलों में रह चुका है सजायाफ्ता
मृतक शंकर रवानी अपराधी किस्म का व्यक्ति था और वह सजा कई मामलों में याफ्ता भी रह चुका है. कई महीनो पूर्व हटिया मोड़ से नया मोड़ जाने के क्रम में उस पर गोलीबारी भी हुई थी. इस दौरान गोली उसके कमर पर लगी थी. जिसमें वह बाल बाल बच गया था. लेकिन गुरुवार सुबह हुई घटना के बाद से लोग जिला की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
अपराधियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी रामदेव उरांव ने बताया कि शंकर रवानी अपने स्कॉर्पियो की वॉशिंग कर रहा था. इस दौरान चंद्रपुरा की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आई और उसमें से दो लोग नीचे उतरकर ताबतोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद तुरंत दो सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और उसके कनपटी में गोली मारकर फरार हो गये.
हत्या की स्पष्ट वजह की जानकारी नहीं
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल सिटी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वारदात की असल वजह क्या है इसकी तो स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन बताया जाता है कि मृतक का बोकारो स्टील प्लांट के छाई ट्रांसपोर्टिंग समेत अन्य कार्यों को लेकर विवाद होता रहा है. इस घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस का इस मामले पर कहना है कि जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.
Also Read: Jharkhand News: बोकारो के बिरसा पुल की मरम्मत में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने कराया काम बंद
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने वाहनों की लंबी कतार लग गयी. राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विस्थापित नेता रघुनाथ महतो ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप
इधर इस पूरे मामले पर विस्थापित नेता रघुनाथ महतो का कहना है कि पिछले वर्ष हुई घटना के बाद पुलिस को कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई थी. लेकिन पुलिस ने इस पर कोई काम नहीं किया. यही कारण है कि आज शंकर रवानी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ अवैध वसूली और अपराधियों को संरक्षण देने में लगी हुई है. इस वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और खुलेआम दिनदहाड़े बिना नकाब के हत्याकांड को अंजाम देने का काम किया है.