22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra News: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, अब पुणे पुलिस ने मां को हिरासत में लिया

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनकी मां को पुणे ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनकी मां मनोरमा खेडकर का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पिस्टल दिखाकर धमकाते नजर आ रही थी. यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा था.

Maharashtra News: पुणे पुलिस ने विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में ले लिया है. मनोरमा पर कथित तौर पर बंदूक दिखाकर किसानों को धमकाने का आरोप है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोरमा को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड से हिरासत में लिया गया है. बताते चलें कि पूजा की मां का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को कथित तौर पर पिस्टल दिखाकर धमकाती नजर आ रही थीं. वीडियो के सामने आने के बाद से ही पुलिस मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तलाश में जुटी थी. पुणे ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया, ‘‘मनोरमा खेडकर को रायगढ़ जिले के महाड से हिरासत में लिया गया है और उन्हें पुणे लाया जा रहा है, जहां औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’’ आरोपी मनोरमा, उनके पति दिलीप और पांच अन्य लोगों का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं.

जानें, क्यों दर्ज हुई थी पूजा के माता पिता के खिलाफ FIR

दरअसल पूजा की मां का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो किसानों को पिस्टल दिखाकर धमकाती नजर आ रही थी. यह वायरल वीडियो साल 2023 का बताया गया है. इस वीडियो में पूजा की मां, मनोरमा अपने बॉडी गार्डों के साथ पिस्टल लिए लोगों को धमकाते दिख रही थी. इस मामले में एक किसान की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा, पिता दिलीप खेड़कर, अंबादास खेड़कर एवं उनके बॉडीगार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने सेक्शन 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148, 149 और आर्म्स एक्ट की धारा 3 (25) के तहत FIR दर्ज की गयी थी.

Also Read: Jagannath Temple : खुला पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का ताला, भक्तों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

पूजा का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ रद्द, वापस LBSNAA बुलाया गया

ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर को महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. अब पूजा को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए लेटर लिखा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें 23 जुलाई तक LBSNAA में रिपोर्ट करने को कहा गया है. LBSNAA द्वारा भेजे गए लेटर में लिखा गया है कि, ‘आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया है. अतः आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है. एकेडमी का पत्र इसके साथ संलग्न है. आपको यथाशीघ्र, किन्तु किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई, 2024 के बाद एकेडमी में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है.

Also Read: Anupama Leap: लीप के बाद पहली बार अनुज से मिलते-मिलते रह जाएगी अनुपमा, पाखी उड़ाएगी अनु के पति का मजाक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें