15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonam Kapoor ने बताई अपने बचपन की ये बात, जानकर रह जाएंगे दंग

सोनम अब एक ग्लोबल फैशन आइकॉन हैं और अपनी लाजवाब फैशन सेंस और ब्रांड्स पर उनके बढ़ते प्रभाव के चलते उनको इंटरनेशनल मीडिया से ये पहचान मिली है.

बॉलीवुड स्टार और अनिल कपूर की बेटी, सोनम कपूर, ने हाल ही में फैशन के प्रति अपने प्यार के बारे में खुलकर बात की. उनके फैशन सेंस की हर जगह तारीफ होती है. वो बताती है कि जब वो छोटी थी अपनी माँ के मार्गदर्शन पर कैसे कपडे का चयन करती थी। वो अपने आपको फैशन की ‘देवी’ नहीं समझती लेकिन उनमें एक अलग जुनून था.

कपड़े उधार लेती थी सोनम

सोनम कपूर बोलती हैं कि वो सिर्फ वही ड्रेस पसंद करती हैं जो उनको पसंद है. वो इंटरनेशनल और इंडियन डिज़ाइनर्स को स्टार्स मानती थी क्योंकि उनको माँ हमेशा उनकी तारीफ़ करती थी. वो ये अपने फैशन के प्यार के लिए अपनी थी, लेकिन कोई प्रमोशन नहीं करती थी. सोनम ने आगे बोला, बचपन में व्यावहारिक रूप से सोचने पर उनको लगा कि कपड़े उधार लेना ज्यादा अच्छा रहेगा बजाय उसे खरीदने के. वो 20 साल की थी जब उनको ये ख्याल आया, ये सब वो फिर से अपने ‘फैशन’ के लिए प्यार के लिए करती थी.

भारत को रिप्रेजेंट करने में मिलती है ख़ुशी

एक्ट्रेस ने आगे बोला, स्किल्स, सिनेमा और फैशन एक मीडियम से वो भारतीय संस्कृति को बढ़ाना चाहती है. वो काफी खुश है कि वो दुनिया के सामने भारत को रिप्रेजेंट कर पाती है. सोनम ने आगे बोला कि, ये फैशन सेंस साउथ एशियन के साथ शेयर करती है और वो भी इनके ड्रेसिंग सेंस से काफी आकर्षित होते हैं. वो इंटरव्यू हो, या रेड कार्पेट, या कोई भी स्टेज, उसे भारतीय संस्कृति को दिखाना करना पसंद है.

फैशन ग्लोबल आइकन

सोनम अब एक ग्लोबल फैशन आइकॉन हैं और अपनी लाजवाब फैशन सेंस और ब्रांड्स पर उनके बढ़ते प्रभाव के चलते उनको इंटरनेशनल मीडिया से ये पहचान मिली है. उनके लगातार शानदार फैशन ऑप्शन ने उन्हें दुनिया भर के टोप फैशन ब्रांड्स के लिए पसंदीदा बना दिया है.

Also Read- पति आनंद आहूजा संग स्टाइल में फीमेल विंबलडन फाइनल देखने पहुंची Sonam Kapoor

Also Read- क्‍या हनी सिंह के ”धीरे धीरे” से नाराज हैं पूजा भट्ट ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें