Ayushman Card Bihar: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड बनाया जाएगा. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जिलों के जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.
पटना जिला में 1,32,943 परिवार का कार्ड बनाने का लक्ष्य है. विशेष अभियान के तहत प्रति दिन प्रत्येक पीडीएस दुकान पर 250 कार्ड का निर्माण करना है.
जिला में कार्यान्वयन इकाई का किया गया गठन
इसके लिए जिला में कार्यान्वयन इकाई का गठन डीएम की अध्यक्षता में किया गया है. शिविर में पात्र लोगों को लाने की जिम्मेदारी सभी बीडीओ को दी गई है. बीडीओ इस अभियान का अनुश्रवण करेंगे. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार को अभियान की सफलता, सिविल सर्जन को अभियान के संचालन तथा डीडीसी तनय सुलतानिया को अनुश्रवण का जिम्मा सौंपा गया है.
जनवितरण प्रणाली की दुकान पर वीएलई (विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर्स) के माध्यम से कार्ड का निर्माण किया जाएगा. नोडल अधिकारी संबंधित एसडीओ को बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का आदेश, तीसरे चरण के अध्यापकों की नियुक्ति में नहीं मिलेगी उम्र सीमा में छूट
कार्ड बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत
पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंचें. कार्ड बनने के बाद प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज कराया जा सकेगा.