17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar BJP Meeting: ऑर्गनाइज्ड क्राइम कराते थे लालू, बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सम्राट चौधरी का बड़ा हमला

Bihar BJP Meeting: भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि 1950 में जो हमने वायदा किया था, वह अब जाकर पूरा हुआ. कश्मीर से धारा 370 हटाया गया. इस देश में कोई पार्टी नहीं है, जिसकी कोई विचारधारा नहीं लेकिन बीजेपी कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करती.

Bihar BJP Meeting: पटना. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार में लॉ एंड ऑडर के सवाल पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि राजद के शासनकाल में लालू प्रसाद बिहार में ऑर्गनाइज्ड क्राइम कराते थे. आज बिहार में हर अपराध के ऊपर कार्रवाई हो रही है. वो पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाने का काम किया था. उन्हें अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं है. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जिनके साये से भ्रष्टाचार की गंध आती हो और सत्ता का उपयोग सिर्फ अपने हित और परिवार के विकास में किया हो उनके लिए बिहार में कोई स्थान नहीं है.

विचारधारा से कोई समझौता नहीं

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि 1950 में जो हमने वायदा किया था, वह अब जाकर पूरा हुआ. कश्मीर से धारा 370 हटाया गया. इस देश में कोई पार्टी नहीं है, जिसकी कोई विचारधारा नहीं लेकिन बीजेपी कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करती. उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को 174 सीटों पर बढ़त मिली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार की भूमि पर इंडिया गठबंधन के लिए कोई स्थान नहीं है और जनता उन्हें विपक्ष के रूप में पसंद करती है. इसके बाद सम्राट चौधरी ने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी.

13 लाख लोगों को मिलेगा पक्का मकान

सम्राट चौधरी चौधरी ने कहा कि इस देश में 1982 के बाद कोई बहुमत की सरकार नहीं बनी. नरेंद्र मोदी ने 2 लाख करोड़ से अधिक का सहयोग बिहार को दिया है. किसानों को 3 लाख करोड़ से अधिक का सहयोग दिया. बिहार में एक करोड़ 90 लाख परिवार गरीब है, हमने 13 लाख लोगों को चिन्हित किया है, जिन्हें पक्के मकान दिए जाएंगे.” साथ ही सीतामढ़ी में मां सीता को जल्द ही स्थापित करेंगे.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

केंद्रीय स्तर का कोई नेता मौजद नहीं

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. लोकसभा चुनाव के बाद हो रही इस बैठक में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा होने के साथ-साथ 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी मंथन होगा. हालांकि इस बैठक में केंद्रीय स्तर का कोई नेता आज मंच पर मौजूद नहीं है. वहीं, मुख्य मंच पर कई बड़े नेताओं नहीं दिखे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को मंच पर जगह नहीं मिली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए भी मंच पर कुर्सी नहीं थी. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मंच पर प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राधामोहन सिंह और संजय जायसवाल जैसे नेता ही मौजूद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें